
Vodafone Idea (Vi) ने हाल ही में अपने ग्राहकों के लिए 202 रुपये वाला प्रीपेड प्लान लॉन्च किया था। इस प्लान में एक महीने के लिए मुवी और टीवी प्रो का एक्सेस दिया गया। इसके साथ ही 12 से ज्यादा OTT ऐप्स का सब्सक्रिप्शन मुफ्त में ऑफर किया गया। अब टेलीकॉम कंपनी ने एक बार फिर नया रिचार्ज प्लान लॉन्च किया है। इसमें यूजर्स को उनकी जरूरत के हिसाब से डेटा दिया जा रहा है। इसमें अनलिमिटेड कॉलिंग और प्राइम वीडियो का सब्सक्रिप्शन एकदम फ्री मिल रहा है। चलिए विस्तार से जानते हैं वीआई के नए प्रीपेड प्लान के बारे में…
वोडाफोन आइडिया के नए प्रीपेड प्लान की कीमत 3,199 रुपये है। इसकी वैधता 365 दिन की है। इस प्लान में इंटरनेट इस्तेमाल करने के लिए रोज 2GB ( कुल 730GB) डेटा दिया जा रहा है। अन्य नेटवर्क पर कॉल करने के लिए अनलिमिटेड कॉलिंग मिलती है।
इस पैक में वीकेंड डेटा रोलओवर और डेटा डिलाइट्स जैसे बेनेफिट्स भी दिए जा रहे हैं। इसके अलावा, नए प्लान में ‘Binge all Night’ सर्विस मिल रही है, जिसके तहत यूजर को रात 12 बजे से सुबह 6 बजे तक असीमित डेटा दिया जाएगा। अच्छी बात यह है कि यह डेटा रोजाना मिलने वाले डेटा से अलग होगा।
वीआई के नए प्रीपेड प्लान में एक साल के लिए Amazon Prime Video मोबाइल एडिशन का सब्सक्रिप्शन मुफ्त में दिया जा रहा है। इसके जरिए यूजर्स ओटीटी ऐप पर सालभर लेटेस्ट वेब सीरीज और मूवी देख पाएंगे।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि वोडाफोन आइडिया ने इस साल जून में 901 रुपये का प्रीपेड प्लान टेलीकॉम बाजार में उतारा था। इस प्लान में 90 दिन की वैधता दी गई है। इसमें डेली 2GB डेटा और 100SMS मिलते हैं। इस पैक में अनलिमिटेड कॉलिंग दी जा रही है। साथ ही, प्लान में SunNXT का एक्सेस फ्री में दिया जा रहा है।
इससे पहले कंपनी ने 99 रुपये वाले पैक को बंद किया था। इसके बाद 24 और 49 रुपये वाले पैक को लॉन्च किया था। सबसे पहले 24 रुपये वाले पैक पर नजर डालें, तो इसमें 1 घंटे के लिए असीमित डेटा दिया जाता है। वहीं, 49 रुपये वाले पैक में केवल 6GB डेटा मिलता है। हालांकि, इसमें कॉलिंग या फिर ओटीटी ऐप्स का सब्सक्रिप्शन नहीं मिलता है।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Ajay Verma
Select Language