Written By Manisha
Published By: Manisha | Published: Jun 10, 2024, 06:51 PM (IST)
Vi (Vodafone Idea) कंपनी ने अपने यूजर्स के लिए कई नए रिचार्ज प्लान लॉन्च किए हैं। ये प्लान प्रीपेड और पोस्टपेड दोनों ग्राहकों के लिए पेश किए गए हैं। इन प्लान्स को खासतौर पर ICC Men’s T20 Cricket World Cup और UEFA Euro 2024 के लिए लाए गए हैं। इन प्लान्स के साथ क्रिकेट और फुटबॉल लवर्स को मैच स्ट्रीम करने के लिए अलग से OTT प्लेटफॉर्म का सब्सक्रिप्शन नहीं लेना पड़ेगा। ये प्लान Disney+ Hotstar और SonyLIV सब्सक्रिप्शन के साथ आते हैं। आइए जानते हैं प्लान की कीमत और खूबियों से जुड़ी डिटेल्स। और पढें: Jio-Airtel: 84 दिन वैलिडिटी वाले प्लान में कौन है आगे, जानिए यहां
कंपनी ने प्रीपेड यूजर्स के लिए तीन नए प्लान्स लॉन्च किए हैं। इन प्लान्स की कीमत 82 रुपये, 169 रुपये और 903 रुपये है। बेनेफिट्स की बात करें, तो Vi (Vodafone Idea) का 82 रुपये वाला सस्ता रिचार्ज प्लान 14 दिन की वैलिडिटी के साथ आता है। इस प्लान में यूजर्स को 28 दिन तक का SonyLIV Premium सब्सक्रिप्शन मिलता है। इसके अलावा, प्लान में 4GB डेटा की सुविधा भी मिलती है। और पढें: Jio का धाकड़ प्लान, फ्री OTT और रोज 2.5GB डेट के साथ मिलेगी 365 दिन की वैलिडिटी
इस लिस्ट का दूसरा प्लान 169 रुपये का है, जो कि 30 दिन की वैलिडिटी के साथ आता है। इसके अलावा, प्लान में 8GB डेटा दिया जाता है। यह प्लान Disney+ Hotstar Mobile सब्सक्रिप्शन के साथ आता है, जो कि 3 महीने तक उपलब्ध रहता है। और पढें: 111 रुपये का Vi प्लान, महीनेभर मिलेंगे ये सब बेनेफिट्स
तीसरा प्लान 903 रुपये का है। यह प्लान 90 दिन की वैलिडिटी के साथ आता है। इसके अलावा, प्लान में डेली 2GB डेटा दिया जाता है। इसके साथ प्लान में अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग भी शामिल है। वीआई का यह प्लान 90 दिन की वैलिडिटी के साथ SonyLIV Premium Mobile का सब्सक्रिप्शन भी प्रोवाइड करता है।
पोस्टपेड यूजर्स के लिए दो प्लान पेश किए गए हैं। इसमें 100 रुपये और 499 रुपये वाले प्लान शामिल हैं। 100 रुपये वाले प्लान की बात करें, तो इस प्लान में 10GB डेटा दिया जा रहा है। इसके साथ यह प्लान SonyLIV Premium (TV+Mobile) सब्सक्रिप्शन भी देता है।
वहीं, दूसरी ओर 499 रुपये वाला प्लान 20GB डेटा की सुविधा देता है। इस प्लान में आपको 1 साल तक का Disney+ Hotstar Mobile सब्सक्रिप्शन मिलता है।