comscore

Jio vs Airtel Broadband Plans: जियो और एयरटेल के 999 रुपये के ब्रॉडबैंड प्लान में मिलेंगे ये धांसू बेनेफिट्स

Jio vs Airtel Broadband Plans: रिलायंस जियो और एयरटेल के ब्राडबैंड सेक्टर में कई प्लान मौजूद हैं, अलग-अलग बेनेफिट्स और इंटरनेट के साथ आते हैं। इन प्लान के साथ यूजर्स को OTT बेनेफिट्स मिलते हैं।

Published By: Rohit Kumar | Published: Feb 10, 2023, 05:05 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • JioFiber 999 रुपये के प्लान में 150Mpbs की स्पीड मिलती है।
  • Airtel Xtream 200Mbps की स्पीड मिलती है।
  • जियो फाइबर में कुल 15 OTT ऐप्स का एक्सेस मिलता है
techlusive.in Written By article news

Written By

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Jio vs Airtel Broadband Plans: भारत के कई शहरों में एक ही इलाके के अंदर कई इंटरनेट प्रोवाइडर मौजूद हैं, जो अलग-अलग बेनेफिट्स के साथ बेहतर इंटरनेट डाटा और OTT प्लेटफॉर्म के बेनेफिट्स देते हैं। लेकिन आज रिलायंस जियो और एयरटेल ब्राडबैंड के प्लान के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनकी कीमत 999 रुपये है। news और पढें: Wi-Fi स्लो होने का सबसे बड़ा कारण है घर में रखी ये चीजें, तुरंत हटाएं

रिलायंस जियो और एयरटेल ब्रॉडबैंड के प्लान में यूजर्स को काफी ज्यादा इंटरनेट डाटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और OTT benefits मिलते हैं। हालांकि दोनों ही प्रोवाइडर एक समान इंटरनेट स्पीड देते हैं। जहां रिलायंस जियो के ब्रॉडबैंड प्लान का नाम JioFiber और Airtel Xtream ब्रॉडबैंड है। news और पढें: Jio Vs Airtel: 250 से कम में किसके रिचार्ज प्लान में है ज्यादा दम, जानिए यहां

JioFiber और Airtel Xtream के फायदे

रिलायंस जियो और एयरटेल के 999 रुपये वाले प्लान पोस्टपेड हैं और इनकी साइकिल 30 दिनो की होती है। प्रीपेड की तुलना में कंपनी ने पोस्टपेड प्लान को ज्यादा आकर्षक बनाया है। आइए दोनों ही प्लान के बेनेफिट्स को बेहतर तरीके से जानते हैं। news और पढें: कहीं पड़ोसी तो नहीं कर रहे आपके Wi-Fi का इस्तेमाल? ऐसे करें पता और तुरंत करें ये काम

JioFiber का 999 रुपये का प्लान

JioFiber ब्रॉडबैंड का 999 रुपये का प्लान है, जो फास्ट इंटरनेट स्पीड उपलब्ध कराया है। इसमें 150Mbps की स्पीड मिलती है। इस प्लान में अनलिमिटेड इंटरनेट डाटा और कॉलिंग का लाभ मिलता है। इस प्लान में OTT (over-the-top) apps का बंडल भी मिलता है, जिसमें Amazon Prime Video, Disney+ Hotstar, Voot Select, Sony Liv, Zee5 जैसे कुल 10 प्लेटफॉर्म शामिल हैं। साथ ही यूजर्स को 550 से अधिक टीवी चैनल्स देखने को मिलती हैं।

Airtel Xtreme का 999 रुपये का प्लान

एयरटेल का भी 999 रुपये का फाइबर प्लान मौजूद है, जिसे एंटरटेनमेंट नाम दिया गया है और इसमें 200Mbps की इंटरनेट स्पीड मिलती है। इसमें अनलिमिटेड कॉलिंग का बेनेफिट्स और OTT ऐप्स का सब्सक्रिप्शन मिलता है। OTT ऐप्स में Disney+ Hotstar और Amazon Prime जैसे नाम शामिल हैं।

जियो और एयरटेल ब्रॉडबैंड में कौन है बेस्ट

रिलायंस जियो का जियो फाइबर 999 रुपये वाला प्लान और Airtel Xtream का 999 रुपये वाले दोनों ही प्लान में कई समानताएं हैं। इनमें इंटरनेट स्पीड, अनलिमिटेड डाटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और OTT apps जैसे Amazon Prime Video और Disney+ Hotstar का सब्सक्रिप्शन मिलता है। लेकिन फिर भी दोनों में कई अंतर हैं।

  • इंटरनेट स्पीडः रिलायंस जियो जहां 150Mbps की इंटरनेट स्पीड देता है, वहीं Airtel Xtream 200Mbps की स्पीड देता है।
  • OTT apps: जियो फाइबर में कुल 15 OTT ऐप्स का एक्सेस मिलता है और एयरटेल में सिर्फ Amazon Prime Video और Disney+ Hotstar का फायदा मिलता है।
  • TV channels: जियो फाइबर 550 से अधिक टीवी चैनल्स का एक्सेस देता है। एयरटेल Airtel Xtream का एक्सेस देता है, जिसमें कई टीवी चैनल्स मौजूद है।