20 Jul, 2025 | Sunday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

Jio vs Airtel: किसका 3599 रुपये वाला Annual प्लान है बेस्ट? जानें यहां

Jio VS Airtel: जियो और एयरटेल कंपनी 3599 रुपये की कीमत वाले प्लान्स लाती हैं। ये प्लान्स कीमत में भले ही एक-जैसे हों, लेकिन बेनेफिट्स में ये प्लान एक-दूसरे से काफी अलग हैं। यहां जानें डिटेल्स।

Published By: Manisha

Published: Dec 22, 2024, 12:10 PM IST

Jio Vs Airtel

Jio VS Airtel: साल 2024 का अंत होने जा रहा है। यदि आप अगले साल बार-बार फोन रिचार्ज कराने की टेंशन से निजात पाना चाहते हैं, तो आप एक बार में फोन रिचार्ज कराकर पूरे साल टेंशन फ्री रह सकते हैं। टेलीकॉम कंपनियां अपने प्रीपेड रिचार्ज पोर्टफोलियों में यूं तो कई Annual रिचार्ज प्लान्स लेकर आती हैं। इन प्लान्स को एक बार एक्टिवेट कराने के बाद आपको नेक्स्ट ईयर एक भी रिचार्ज कराने की जरूरत नहीं पड़ती। ये प्लान यूजर्स को साल के बीच में होने वाले टैरिफ बढ़ोतरी से भी बचा लेते हैं। यदि कंपनियां अपने प्लान्स महंगे भी कर दें, तो आप भी इस टैरिफ बढ़ोतरी का असर नहीं पड़ता।

आज हम आपको Airtel-Jio के दो समान कीमत वाले एनुअल रिचार्ज प्लान की जानकारी देने जा रहे हैं। ये प्लान्स भले ही कीमत में एक जैसे हों, लेकिन इनमें मिलने वाले बेनेफिट्स एक-दूसरे से काफी अलग हैं। अगर आप नए साल में कम कीमत में ज्यादा बेनेफट्स लेना चाहते हैं, तो यहां देखें कौन-सी कंपनी का प्लान आपके लिए रहेगा फायदे का सौदा।

Jio Rs 3599

Jio के 3599 रुपये वाले प्लान की बात करें, तो यह कंपनी का Annual रिचार्ज प्लान है। यह प्लान 365 दिन की वैलिडिटी के साथ आता है। इसका मतलब यह है कि इस प्लान को एक बार एक्टिवेट करा लेने के बाद आपको अगले सालभर दूसरे रिचार्ज की टेंशन नहीं होती।

बेनेफिट्स की बात करें, तो एयरटेल का प्लान डेली 2.5GB डेटा बेनेफिट्स के साथ आता है। 365 दिन की वैलिडिटी के हिसाब से आपको इस प्लान में 912.5GB डेटा का एक्सेस प्राप्त होता है। इसके अलावा, प्लान में अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग सुविधा मिलती है। साथ ही आप इस प्लान के तहत डेली 100 फ्री SMS भी भेज सकते हैं।

Airtel Rs 3599

Airtel के 3599 रुपये वाले प्लान की बात करें, तो यह भी कंपनी एनुअल रिचार्ज प्लान है। इस प्लान के साथ यूजर्स को 365 दिन तक की वैलिडिटी मिलती है। बेनेफिट्स की बात करें, तो एयरटेल का यह प्लान अपने यूजर्स को डेली 2GB डेटा का एक्सेस देता है। 365 दिन की वैलिडिटी के हिसाब से यह प्लान यूजर्स को कुल मिलाकर 730GB डेटा का एक्सेस प्रोवाइड करता है।

इसके अलावा, एयरटेल के इस प्लान में यूजर्स को अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग सुविधा मिलती है। साथ ही वह रोजाना इस प्लान के तहत 100 फ्री SMS अपने दोस्तों व परिवारवालों को भेज सकते हैं।

TRENDING NOW

डेटा बेनेफिट्स के लिहाज से Jio का प्लान आपको ज्यादा बेनेफिट्स प्रोवाइड करता है। यदि आप जियो ग्राहक हैं, तो आप 3599 रुपये का रिचार्ज कराकर ज्यादा डेटा बेनेफिट पा सकते हैं।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Manisha

Select Language