
Jio Rs 100 Plan with JioHotstar: जियो भारत की पॉपुलर टेलीकॉम कंपनियों में से एक है। कंपनी अपने ग्राहकों के लिए कई आकर्षक प्लान्स लेकर आती है। अगर जियो ग्राहक हैं, तो आज हम आपको जियो के एक ऐसे प्लान की जानकारी दे रहे हैं जो कि कम कीमत में पूरा पैसा वसूल है। जियो के इस सस्ते प्लान में 90 दिन तक की लॉन्ग-टर्म वैलिडिटी मिलती है। इसके अलावा, यह प्लान डेटा व OTT भी फ्री प्रोवाइड करता है। आइए जानते हैं प्लान की कीमत व बेनेफिट्स से जुड़ी डिटेल्स।
कीमत की बात करें, तो Jio के इस प्लान की कीमत मात्र 100 रुपये है। 100 रुपये की कीमत वाला यह प्लान यूजर्स को पूरे 90 दिन तक की वैलिडिटी प्रोवाइड करता है। इसका मतलब यह है कि इस प्लान में मिलने वाले सभी बेनेफिट्स आपको 90 दिन तक की वैलिडिटी के साथ प्रोवाइड होंगे।
जियो के 100 रुपये वाले प्लान के बेनेफिट्स की बात करें, तो इस प्लान में आपको 5GB डेटा मिलता है। यह 4G/5G है। डेटा कोटा खत्म होने के बाद इंटरनेट स्पीड घटकर 64 kbps रह जाती है। डेटा के अलावा, इस पैक में कंपनी ने कॉलिंग व SMS बेनेफिट्स प्रोवाइड नहीं किए हैं।
जैसे कि हमने बताया जियो का यह प्लान यूजर्स को फ्री OTT बेनेफिट प्रोवाइड करता है। जियो का यह 100 रुपये का प्लान यूजर्स को JioHotstar सब्सक्रिप्शन बिल्कुल फ्री प्रोवाइड करता है। खास बात यह है कि यह सब्सक्रिप्शन पूरे 90 दिन यानी कि 3 महीने तक के लिए फ्री मिलता है।
1. सबसे पहले अपने फोन में JioHotstar ऐप को डाउनलोड करें।
2. उसके बाद ऐप को ओपन करें और अपने जियो नंबर से ऐप पर लॉग-इन कर लें।
4. इस तरह आप इस प्लान के साथ मिलने वाले ओटीटी बेनेफिट को एक्सेस कर सकेंगे।
अगर आप जियो ग्राहक हैं, तो आप जियो के इस प्लान के साथ लंबी वैलिडिटी, डेटा और फ्री OTT का सब्सक्रिप्शन पा सकते हैं।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Manisha
Select Language