
Jio Recharge: अगर आपको वेब सीरीज और नई मूवी देखना पसंद है और अलग से OTT ऐप्स का सब्सक्रिप्शन नहीं लेना चाहते हैं, तो यह आर्टिकल आपके काम का है। हम आपको यहां टेलीकॉम कंपनी जियो (Jio) के कुछ चुनिंदा प्रीपेड प्लान के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनमें आपको फ्री में Disney+Hotstar और ZEE5 जैसे ऐप्स का सब्सक्रिप्शन मुफ्त में मिलेगा। इसके अलावा, प्लान में हाई-स्पीड डेटा और असीमित कॉलिंग भी मिलेगी।
जियो के इस रिचार्ज प्लान में डेली 2GB डेटा और 100SMS दिए जा रहे हैं। इसमें अनलिमिटेड कॉलिंग मिलती है। साथ ही, Sony Liv समेत 11 ओटीटी ऐप्स का सब्सक्रिप्शन बिल्कुल मुफ्त में दिया जा रहा है। इस प्रीपेड पैक की वैधता 28 दिन की है। इसमें 6GB एक्स्ट्रा डेटा मिल रहा है। इसे ऑफिशियल वेबसाइट और ऐप से रिचार्ज कराया जा सकता है।
इस प्रीपेड प्लान की समय सीमा 84 दिन की है। इस पैक में रोजाना 2GB डेटा (कुल 168GB डेटा) और 100SMS दिए जा रहे हैं। इसमें अनलिमिटेड कॉलिंग मिल रही है। इसके साथ ही प्लान में जियो टीवी, सिनेमा, क्लाउड के साथ अमेजन प्राइम (Amazon Prime) का सब्सक्रिप्शन फ्री में दिया जा रहा है।
जियो का यह प्रीपेड प्लान 84 दिन के साथ आता है। इस रिचार्ज पैक में रोज 2GB डेटा और 100SMS दिए जा रहे हैं। इसमें अनलिमिटेड कॉलिंग मिल रही है। इसके अलावा, प्रीपेड पैक में Prime Video Mobile, Disney+Hotstar, Sony LIV, ZEE5, JioCinema Premium, Lionsgate Play, Discovery+, DocuBay, EPIC ON, Sun NXT, Hoichoi, Chaupal, Planet Marathi, Kanchha Lannka, JioTV और JioCloud का सब्सक्रिप्शन मुफ्त में दिया जा रहा है।
यह जियो का सबसे महंगा प्लान है। इस प्रीपेड पैक की वैधता 1 साल की है। इसमें 1 वर्ष के लिए प्राइम वीडियो का सब्सक्रिप्शन मुफ्त में दिया जा रहा है। अन्य बेनेफिट्स की बात करें, तो इसमें रोज 2GB डेटा (कुल 730GB डेटा) दिया जा रहा है। साथ ही, 100SMS और अनलिमिटेड कॉलिंग भी मिल रही है। इतना ही नहीं पैक में जियो क्लाउड, सिनेमा और टीवी का एक्सेस भी मिल रहा है।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Ajay Verma
Select Language