Written By Manisha
Published By: Manisha | Published: Feb 18, 2025, 03:12 PM (IST)
JioHotstar भारत में ऑफिशियली लॉन्च हो चुका है। कंपनी ने JioCinema व Disney+ Hotstar को मर्ज करके जियोस्टार को पेश किया है। जैसे ही आप जियोसिनेमा या फिर डिजनी प्लस हॉटस्टार ओपन करेंगे, तो आप खुद-ब-खुद जियोहॉटस्टार पर रिडायरेक्ट हो जाएंगे। इस प्लेटफॉर्म पर आपको जियोसिनेमा व डिजनी प्लस हॉटस्टार के कॉन्टेंट का कॉम्बिनेशन देखने को मिलेगा। अगर आप भी जियोहॉटस्टार देखना चाहते हैं, तो आपको इसके वैध प्लान्स को एक्टिवेट कराना होगा। खास बात यह है कि जियोहॉटस्टार की लॉन्चिंग के साथ जियो ने अपने ग्राहकों को खास तोहफा दिया है। जियो अपने मौजूदा प्रीपेड रिचार्ज प्लान के साथ जियोहॉटस्टार का सब्सक्रिप्शन फ्री दे रहा है। आइए जानते हैं इस प्लान की डिटेल्स। और पढें: Jio का 36 दिन चलने वाला अनोखा प्लान, मिलेगा डेली 2GB डेटा
कंपनी ने अपने यूजर्स को खास तोहफा दिया है। Jio कंपनी अपने मौजूदा प्लान के साथ JioHotstar का सब्सक्रिप्शन फ्री दे रही है। ऐसे में आपको अलग से प्लान एक्टिवेट कराने की जरूरत नहीं पड़ेगी। जियो के इस प्लान की कीमत 949 रुपये है। और पढें: Jio Vs Airtel Vs Vodafone idea: 300 से कम के बेस्ट प्लान, पर्याप्त डेटा के साथ मिलेगी फ्री कॉलिंग
बेनेफिट्स की बात करें, तो 949 रुपये वाला जियो प्लान 84 दिन की वैलिडिटी के साथ आता है। इस प्लान में यूजर्स को डेली 2GB हाई-स्पीड डेटा का एक्सेस मिलता है। इसके साथ कंपनी प्लान में अनलिमिटेड 5G सर्विस भी प्रोवाइड करती है। इसमें अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग और डेली 100 फ्री SMS बेनेफिट भी शामिल है।
टेलीकॉम बेनेफिट्स के साथ-साथ कंपनी अपने इस पलान में JioHotstar Mobile का फ्री सब्सक्रिप्शन प्रोवाइड कर रही है। यह सब्सक्रिप्शन 3 महीने तक के लिए मुफ्त होगा। वैसे इस प्लान की कीमत 149 रुपये है। JioHotstar के इस प्लान में आपको लाइव स्पोर्ट्स, लेटेस्ट मूवी व डिजनी प्लस ऑरिजन्लस का एक्सेस सिंगल डिवाइस पर मिलेगा। हालांक, स्ट्रीमिंग क्वालिटी 720p तक सीमित होगी। पहले यह प्लान अपने यूजर्स को Disney+ Hotstar Mobile का 3 महीने तक का फ्री सब्सक्रिप्शन लेकर आता था, लेकिन अब इस में आपको समान वैलिडिटी के साथ जियोहॉटस्टार सब्सक्रिप्शन मिलेगा।