
Reliance Jio ने अपने प्रीपेड पोर्टफोलियो में एक नया सस्ता प्लान लॉन्च किया है। इस प्लान की कीमत महज 234 रुपये है। बता दें, यह प्लान खासतौर पर JioBharat Phone यूजर्स के लिए पेश किया गया है। इससे पहले जियोभारत फोन पोर्टफोलिया में केवल 2 ही प्लान मौजूद थे, जिनकी कीमत 123 रुपये और 1234 रुपये है। वहीं, अब दो प्लान के बाद तीसरा प्लान इस पोर्टफोलियो में शामिल हो गया है। बेनेफिट्स की बात करें, तो जियो के इस सस्ते प्लान में यूजर्स को 56 दिन तक की वैलिडिट मिलती है। आइए जानते हैं इससे जुड़ी अन्य डिटेल्स।
JioBharat phone यूजर्स के लिए लॉन्च हुए नए प्लान की कीमत 234 रुपये है। इस प्लान में यूजर्स को 56 दिन तक की वैलिडिटी मिलती है। इसके अलावा, इस प्लान में 0.5GB डेली डेटा की सुविधा दी गई है। 56 दिन की वैलिडिटी के हिसाब से यह प्लान आपको कुल मिलाकर 28GB डेटा प्रोवाइड करेगा।
डेटा के अलावा, इस प्लान में 28 दिन तक के लिए 300 एसएमएस की सुविधा मिलती है। डेली डेटा कोटा खत्म होने के बाद इंटरनेट स्पीड घटकर 64 Kbps रह जाती है। JioBharat फोन के अन्य बेनेफिट्स के तौर पर यह प्लान फ्री JioSaavn और JioCinema सब्सक्रिप्शन देता है।
जियोभारत फोन के 123 रुपये वाले प्लान की बात करें, तो यह प्लान 28 दिन की वैलिडिटी के साथ आता है। वहीं, दूसरी ओर 1234 रुपये वाले प्लान में यूजर्स को 336 दिन की वैलिडिटी दी गई है। बेनेफिट्स की बात करें, तो दोनों ही प्लान में नए वाले 234 रुपये वाले प्लान के समान बेनेफिट्स मिलते हैं। इसका मतलब यह है कि इस प्लान में भी आपको 0.5GB डेटा की सुविधा दी गई है।
आपको बता दें, JioBharat 4G फोन को पिछले साल 999 रुपये की कीमत में लॉन्च किया गया था। यह फोन खासतौर पर भारत के 4G यूजर्स के लिए पेश किया गया था।
Jio ने हाल ही में अपने AirFiber यूजर्स के लिए धमाकेदार ऑफर पेश किया है। इस ऑफर के तहत टेलीकॉम कंपनी यूजर्स को 50 दिन के लिए एयरफाइबर सर्विस बिल्कुल फ्री दे रही है। प्लान से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Manisha
Select Language