Written By Ajay Verma
Published By: Ajay Verma | Published: Feb 03, 2025, 01:44 PM (IST)
Jio के करोड़ों यूजर्स के लिए खुशखबरी है। कंपनी ने अपने 448 रुपये वाले पॉपुलर प्रीपेड प्लान की कीमत घटा दी है। अब इस प्रीपेड प्लान को सस्ते में रिचार्ज कराया जा सकता है। इसमें फ्री कॉलिंग दी जा रही है। इंटरनेट ब्राउजिंग और ऑनलाइन गेमिंग के लिए सुपरफास्ट डेटा मिल रहा है। इसके साथ ही OTT ऐप्स का सब्सक्रिप्शन भी मिल रहा है। और पढें: Jio के तीन धमाकेदार प्लान, सुपरफास्ट डेटा के साथ मुफ्त में मिल रहा JioHotstar
जियो के 448 प्रीपेड प्लान को प्राइस कट के बाद अब 445 रुपये में रिचार्ज कराया जा सकता है। हालांकि, इस प्लान में मिलने वाली सुविधाओं में कोई कटौती नहीं की गई है। आइए इस आर्टिकल में जानते हैं अपडेटेड प्लान और उसमें मिलने वाले बेनेफिट्स। और पढें: Jio Vs Airtel Vs VI: 400 से कम में आने वाले सबसे धांसू प्लान, मिलेंगे जबरदस्त Benefits
कंपनी अपने 445 रुपये वाले प्रीपेड प्लान में 28 दिन की वैधता दे रही है। इस रिचार्ज प्लान में इंटरनेट यूसेज के लिए हर दिन 2GB डेटा और 100SMS दिए जा रहे हैं। इस प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग दी जा रही है, जिससे आप अन्य टेलीकॉम ऑपरेटर के नेटवर्क पर घंटो बात कर सकते हैं। इसके अलावा, प्लान में जियो टीवी, सिनेमा और क्लाउड का सब्सक्रिप्शन दिया जा रहा है। और पढें: Jio का धाकड़ प्लान, फ्री OTT और रोज 2.5GB डेट के साथ मिलेगी 365 दिन की वैलिडिटी
इस प्लान में अनिलिमिटेड कॉलिंग और डेटा के अलावा मनोरंजन के लिए Sony LIV, ZEE5, Lionsgate Play, Discovery+, Sun NXT, Kanchha Lannka, Planet Marathi, Chaupal, Hoichoi और FanCode का एक्सेस मुफ्त में दिया जा रहा है।
टेलीकॉम कंपनी जियो ने हाल ही में 69 और 139 रुपये वाले डेटा पैक में मिलने वाली वैलिडिटी को घटा दिया था। इस अपडेशन के बाद अब यूजर्स को इन दोनों प्लान में तय समय सीमा मिलेगी। इनमें पहले की तरह मौजूदा प्लान की तरह वैधता नहीं दी जाएगी।
सबसे पहले 69 रुपये वाले प्लान की बात करें, तो इस डेटा पैक में कुल 6GB डेटा दिया जा रहा है। इसमें 7 दिन की समय सीमा मिलेगी। यह केवल एक्टिव प्रीपेड प्लान के साथ ही काम करेगा। अब 139 वाले प्लान पर आएं, तो इसमें 7 दिन के लिए 12GB डेटा दिया जा रहा है।