comscore

Netflix, Disney+Hotstar, Prime Video के ये हैं सस्ते मोबाइल सब्सक्रिप्शन

Netflix, Disney+Hotstar, Prime Video के मोबाइल सब्सक्रिप्शन के बारे में जानते हैं। इसके लिए महंगे टेलिकॉम रिचार्ज कराने की जरूरत नहीं होगी।

Published By: Rohit Kumar | Published: Feb 18, 2023, 07:25 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • Netflix का मोबाइल प्लान 149 रुपये का है।
  • डिज्नी प्लस हॉटस्टार के लिए499 रुपये देने होंगे।
  • प्राइम वीडियो का 599 रुपये का प्लान है।
techlusive.in Written By article news

Written By

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

स्मार्टफोन और स्मार्ट टीवी में वेब सीरीज, शोज और लेटेस्ट मूवी के लिए देखने के लिए यूजर्स Netflix, Disney+Hotstar, Prime Video का सब्सक्रिप्शन लेते हैं। स्मार्टफोन यूजर्स इन सर्विस के साथ आने वाले रिचार्ज के साथ महंगे सब्सक्रिप्शन के साथ रिचार्ज भी करवाते हैं। आज इन सभी प्लेटफॉर्म के मोबाइल सब्सक्रिप्शन की कीमत के बारे में बताने जा रहे हैं। ऐसे में यूजर्स सस्ते रिचार्ज या उसके बगैर भी इन ऐप्स का इस्तेमाल कर सकते हैं। आइए जानते हैं इनके बारे में। news और पढें: Amazon Prime Video पर अब मिलेगा 24/7 लाइव न्यूज टैब, यूज करने के लिए सब्सक्रिप्शन की जरूरत नहीं

Prime Video

अमेजन की वीडियो स्ट्रीमिंग सेवा प्राइम वीडियो का मोबाइल सब्सक्रिप्शन प्लान मौजूद है। इसका नाम
Prime Video Mobile Edition है और इसके एनुअल प्लान की कीमत 599 रुपये है। इसमें मोबाइल पर ही इस सेवा का लाभ उठाया जा सकता है। स्टैंडर्ड वीडियो क्वालिटी के साथ आने वाले इस प्लान में एक समय में एक ही यूजर्स वीडियो का लुत्फ उठा सकेगा। news और पढें: Red Dead Redemption और Undead Nightmare अब Android और iOS पर उपलब्ध, जानिए गेम की कहानी

Netflix Mobile Plan Price

Netflix के Mobile Plan की कीमत 149 रुपये है। इस प्लान में यूजर्स 1 मोबाइल स्क्रीन पर नेटफ्लिक्स की ऑरिजनल वेब सीरीज का आनंद ले सकते हैं। इसमें ढेरों ओरिजनल सीरीज और हाल ही में सर्कस मूवी को रिलीज किया है। इसमें डाउनलोड का ऑप्शन मौजूद है। यह स्टैंडर्ड वीडियो क्वालिटी के साथ आता है। इसमें Ad-free TV shows और movies देख सकेंगे। news और पढें: Netflix ने मोबाइल ऐप में ये खास फीचर किया बंद, यूजर्स को होगी ये परेशानी

Disney+ hotstar Mobkle subscription

डिज्नी प्लस हॉटस्टार का मोबाइल सब्सक्रिप्शन 499 रुपये का है। यह सिर्फ एक मोबाइल डिवाइस को सपोर्ट करता है। इसकी जानकारी help.hotstar.com से मिली है। हॉटस्टार पर कई सीरीज और ढेरों टीवी शोज मौजूद हैं, जो अलग-अलग कैटेगरी की हैं।

मोबाइल सब्सक्रिप्शन के अलावा टीवी और लैपटॉप पर काम करने वाले प्लान की कीमत ज्यादा होती है। उदाहरण के तौर पर देखें तो प्राइम वीडियो का एनुअल सब्सक्रिप्शन 599 रुपये का है, जबकि टीवी का सब्सक्रिप्शन 1500 रुपये का है। वहीं नेटफ्लिक्स का 149 रुपये का मोबाइल वर्जन है और टीवी वर्जन 199 रुपये का है। हॉटस्टार का मोबाइल सब्सक्रिप्शन 499 रुपया का है और टीवी वर्जन 899 और 1499 रुपये का है।