Written By Mona Dixit
Published By: Mona Dixit | Published: Aug 30, 2024, 10:25 AM (IST)
BSNL के कई प्रीपेड प्लान आते हैं। इन प्लान्स में अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग के साथ-साथ डेली डेटा और फ्री SMS जैसे कई बेनिफिट्स मिलते हैं। आजकल घर से ही ऑफिस का काम करने वाले, ऑनलाइन पढ़ाई करने वाले या फिर OTT प्लेटफॉर्म पर मूवी देखने वाले आदि कई लोगों को ज्यादा डेटा चाहिए होता है। साथ ही, यूजर्स ऐसे प्लान की तलाश में रहते हैं, जो ज्यादा दिनों की वैलेडिटी के साथ आएं। अगर आप BSNL के यूजर्स हैं और ऐसे प्लान की तलाश में हैं तो यह आर्टिकल आपके लिए उपयोगी है। आज हम यहां 2GB डेली डेटा वाला प्लान बताने वाले हैं। आइये, जानते हैं। और पढें: BSNL Diwali Bonanza: मात्र 1 रुपये में डेली 2GB डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग, SMS और मिलेगी फ्री SIM
BSNL अपने यूजर्स को 2GB डेली डेटा वाला कई प्लान्स ऑफर करता है। कंपनी 200 रुपये से कम में दो प्लान ऑफर करते हैं, जो डेली 2GB डेटा देते हैं। इसमें एक 197 रुपये और 199 रुपये का प्लान शामिल है। और पढें: BSNL का डेली 1.5GB डेटा वाला सस्ता प्लान, कीमत 150 रुपये से कम
कंपनी का 197 रुपये वाला प्लान 70 दिन की वैलेडिटी के साथ आता है। इस प्लान में यूजर्स को अनलिमिटेड कॉलिंग और हर रोज 100 फ्री SMS मिलते हैं। साथ ही, हर रोज यूजर्स को 2GB डेटा मिलता है। हालांकि, ये बेनिफिट्स यूजर्स को शुरुआती 18 दिनों के लिए मिलेंगे। इसके बाद वैलेडिटी के बाकी दिनों के लिए यूजर्स 40kbps की स्पीड पर डेटा का यूज कर पाएंगे। इसका मतलब है कि यूजर्स के लिए यह प्लान के बेनिफिट्स 18 दिनों के लिए ही हैं।
इसके अलावा, BSNL का एक और 199 रुपये का प्रीपेड प्लान आता है। इस पैक में यूजर्स को ऊपर वाले पैक की तरह अनलिमिटेड कॉलिंग और हर रोज फ्री SMS मिलते हैं। साथ ही, यूजर्स इस प्लान में हर रोज 2GB डेली डेटा भी पाते हैं। इस प्लान की वैलेडिटी पूरे एक महीने यानी 30 दिन के लिए है और प्लान में यूजर्स को सारे बेनिफिट पूरे 30 दिन के लिए मिलते हैं।