
Written By Manisha
Published By: Manisha | Published: Feb 02, 2023, 01:01 PM (IST)
BSNL (भारत संचार निगम लिमिटेड) भारत की सरकारी टेलीकॉम कंपनी है। यह टेलीकॉम कंपनी अपने यूजर्स को अन्य टेलीकॉम कंपनियों के मुकाबले बेहद ही कम कीमत में शानदार बेनेफिट्स वाले प्लान प्रोवाइड करती है। पिछले कुछ दिनों से प्राइवेट टेलीकॉम कंपनियों में टैरिफ हाइक हो रहा है, जिस वजह से यूजर्स 1 महीने के प्लान के बदले सीधे वार्षिक प्लान की तरफ रुख कर रहे हैं। हालांकि, अन्य कंपनियों के वार्षिक प्लान की कीमतें 1,000 रुपये से ऊपर की ही होती है, लेकिन क्या आप जानते हैं सरकारी टेलीकॉम कंपनी 1,000 रुपये से कम की कीमत में एनुअल रिचार्ज प्लान लेकर आती है। और पढें: BSNL Diwali Bonanza: मात्र 1 रुपये में डेली 2GB डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग, SMS और मिलेगी फ्री SIM
जी हां, BSNL कंपनी अपने यूजर्स के लिए 1 साल की वैलिडिटी वाला प्लान 1,000 रुपये से भी कम में लेकर आती है। हालांकि, अगर आप कीमत को देखते हुए बीएसएनएल में शिफ्ट करने की सोच रहे हैं, तो यह जरूर ध्यान रखें कि सरकारी टेलीकॉम कंपनी हाई-स्पीड डेटा नेटवर्क यानी 4G व 5G की सुविधा अभी नहीं देती है। हालांकि वॉइस कॉलिंग, एसएमएस बेनेफिट्स और नंबर चालू रखने के लिए आप बीएसएनएल का रूख कर सकते हैं। और पढें: BSNL का डेली 1.5GB डेटा वाला सस्ता प्लान, कीमत 150 रुपये से कम
आज हम आपको BSNL के सबसे सस्ते वार्षिक प्लान की जानकारी इस आर्टिकल में देने जा रहे हैं। इस प्लान की कीमत महज 797 रुपये है।
बीएसएनएल के इस 797 रुपये वाले प्रीपेड प्लान में यूजर्स को पूरे 365 दिन यानी 1 साल की वैलिडिटी मिलती है। बेनेफिट्स की बात करें, तो प्लान में अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग की सुविधा है। इसका मतलब यह है कि आप पूरे 1 साल तक फ्री कॉलिंग का आनंद इस प्लान में ले सकेंगे। इसके अलावा, प्लान में डेली 2GB डेटा मिलता है। डेटा कोटा खत्म होने के बाद इंटरनेट स्पीड घटकर 40 kbps रह जाती है। साथ ही प्लान में डेली 100 फ्री SMS बेनेफिट्स भी मिलते हैं।
बीएसएनएल कंपनी एक और लॉन्ग-टर्म वैलिडिटी वाला प्लान है, जो 1 साल से भी ज्यादा की वैलिडिटी के साथ आता है। इस प्लान की कीमत 2,399 रुपये है। यह प्लान यूजर्स को 395 दिन तक की वैलिडिटी ऑफर करता है। बेनेफिट्स की बात करें, तो इस प्लान में यूजर्स को डेली 2GB डेटा मिलता है। 395 दिन की वैलिडिटी के हिसाब से यह प्लान आपको 790GB का डेटा एक्सेस देगा। इसके अलावा, प्लान में अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग और डेली 100 फ्री एसएमएस की सुविधा 395 दिन तक के लिए मिलती है। सिर्फ इतना ही नहीं यह प्लान ओटीटी के रूप में EROS Now entertainment का फ्री सब्सक्रिप्शन 30 दिन के लिए भी देता है।