21 Aug, 2025 | Thursday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

BSNL का 365 दिन वाला सस्ता रिचार्ज प्लान, Jio-Airtel की हवा हुई टाइट

BSNL कंपनी अपने यूजर्स के लिए सस्ते में लंबी वैलिडिटी वाले कई प्लान लेकर आती है। यहां देखें डेली 2GB डेटा देने वाला सबसे सस्ता वार्षिक प्लान।

Published By: Manisha

Published: Nov 20, 2024, 08:33 PM IST

BSNL कंपनी पिछले कुछ समय से सुर्खियों में छाई हुई है। कंपनी भारतीय मार्केट में 4G व 5G सर्विस शुरू करने वाली है। इसी के साथ प्राइवेट टेलीकॉम कंपनियों ने कुछ महीने पहले अपने टैरिफ में बढ़ोतरी का ऐलान किया था, जिसके बाद से ही ज्यादातर लोग सरकारी टेलीकॉम कंपनी BSNL में स्विच कर रहे हैं। बीएसएनएल कंपनी अपने रिचार्ज पोर्टफोलियो में कई तरह के प्लान्स लेकर आती है। आज हम आपको कंपनी के एक ऐसे ही सस्ते रिचार्ज प्लान की जानकारी देने जा रहे हैं। इस प्लान में आपको कम कीमत में 365 दिन यानी कि सालभर तक की वैलिडिटी मिलती है। यहां जानें प्लान की कीमत और बेनेफिट्स से जुड़ी सभी डिटेल्स।

BSNL कंपनी ने इस रिचार्ज प्लान की कीमत 1,859 रुपये है। जैसे कि हमने बताया यह प्लान 1 साल तक की वैलिडिटी के साथ आता है। बेनेफिट्स की बात करें, तो प्लान में आपको डेली 2GB डेटा की सुविधा मिलती है। 365 दिन की वैलिडिटी के हिसाब से यह प्लान आपको 730GB डेटा का एक्सेस देगा। डेली डेटा कोटा खत्म होने के बाद इंटरनेट स्पीड घटकर 10Kb रह जाती है, जिसके लिए आपको 10Kb 3 पैसे चार्ज किया जाएगा।

डेटा के अलावा, यह प्लान आपको अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग की सुविधा देता है, जिसमें आप लोकल व STD कॉलिंग का आनंद ले सकते हैं। यह सुविधा भी पूरे सालभर फ्री मिलेगी। इतना ही नहीं इस प्लान के साथ आप रोजाना 100 फ्री SMS भी अपने दोस्तों व परिवारवालों को भेज सकते हैं।

TRENDING NOW

Airtel-Jio की हवा टाइट

वहीं, दूसरी ओर Airtel कंपनी डेली डेटा वाले वार्षिक प्लान 3,599 रुपये की कीमत में लेकर आती है। इस प्लान में आपको डेली 2GB डेटा की सुविधा मिलती है। वहीं, दूसरी ओर Jio कंपनी 3,599 रुपये की कीमत में डेली 2.5GB डेटा वाला प्लान लेकर आती है। इस प्लान की वैलिडिटी भी 365 दिन तक की है। इस तरह देखा जा सकता है कि प्राइवेट टेलीकॉम कंपनियों की तुलना में BSNL कंपनी अपने यूजर्स के लिए कम कीमत में ज्यादा बेनेफिट्स वाले प्लान्स लेकर आती है।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Manisha

Select Language