
Written By Manisha
Edited By: Manisha | Published By: Manisha | Published: Feb 04, 2024, 09:34 AM (IST)
Airtel कंपनी ने पिछले साल अगस्त महीने में अपनी 5G FWA (fixed-wireless access) सर्विस Xstream AirFiber लॉन्च की थी। उस वक्त कंपनी ने इस सर्विस को 6 महीने वाले सब्सक्रिप्शन प्लान के साथ पेश किया था। वहीं, अब कंपनी ने इसका 12 महीने वाला प्लान भी पेश कर दिया है। इस नए सब्सक्रिप्शन प्लान के साथ यूजर्स को मिलने वाले बेनेफिट्स में भी कुछ बदलाव किया गया है। वैलिडिटी या फिर बेनेफिट्स ही नहीं बल्कि कंपनी ने Airtel Xstream AirFiber राउटर का डिजाइन भी काफी बदल दिया है। आइए जानते हैं सभी डिटेल्स। और पढें: अंडमान और निकोबार आइलैंड बनेगा ग्लोबल इंटरनेट हब, अश्विनी वैष्णव ने किया बड़ा ऐलान
Airtel की वेबसाइट के जरिए नए Xstream AirFiber सब्सक्रिप्शन प्लान की जानकारी मिली है। ये प्लान नोएडा और गाजियाबाद में ही उपलब्ध कराया गया है। इसके अलावा, साइट पर नए डिजाइन वाला Airtel Xstream AirFiber राउटर भी देखा जा सकता है। पहले कंपनी ने इसके साथ अलग राउटर पेश किया था, लेकिन लेटेस्ट अपडेट के बाद राउटर का डिजाइन भी काफी हद-तक बदल दिया गया है। और पढें: Airtel का 77 दिन चलने वाला प्लान, मिलेगा कॉलिंग-डेटा
प्लान की बात करें, तो कंपनी ने Airtel’s 5G FWA (Fixed-Wireless Access) या फिर Xstream AirFiber के तहत 6 महीने वाला प्लान पेश किया था। इसकी कीमत Rs 6,657 (GST और 1000 रुपये इंस्टॉलेशन चार्ज) है। इस प्लान के तहत यूजर्स को 100 Mbps की स्पीड में हाई-स्पीड इंटरनेट मिलता है।
6 महीने के अलावा, अब कंपनी की साइट पर एक 12 महीन वाला सब्सक्रिप्शन प्लान भी लिस्ट है। इस प्लान की कीमत 11,314 (GST) है। ध्यान देने वाली बात यह है कि इस प्लान के तहत यूजर्स को कोई इंस्टॉलेशन चार्ज देना नहीं पड़ेगा। यह प्लान इंस्टॉलेशन चार्ज फ्री है। इसके तहत यूजर्स 1TB डेटा का इस्तेमाल कर सकते हैं। इंटरनेट डेटा कोटा खत्म होने के बाद स्पीड घटकर 2 Mbps हो जाती है।
इन प्लान की कीमत की बाद करें, तो यह 799 रुपये प्रति महीना पड़ती है। पहले कंपनी इस प्लान के तहत सिर्फ 6 महीने वाला प्लान लाती थी। वहीं, अब 2 शहरों के लिए कंपनी ने 12 महीने वाला प्लान भी पेश कर दिया है। उम्मीद की जा सकती है कि आने वाले दिनों में इस प्लान को अन्य शहरों के लिए भी पेश किया जा सकता है।
Airtel 5G FWA (Xstream AirFiber) सर्विस इस्तेमाल करने के लिए आपको सबसे पहले एयरटेल स्टोर जाकर Xstream AirFiber डिवाइस खरीदना होगा। आप https://www.airtel.in/xstream-airfiber के जरिए ऑनलाइन भी डिवाइस को ऑर्डर कर सकते हैं। इसके बाद अपने स्मार्टफोन में Xstream AirFiber ऐप डाउनलोड करें। अब डिवाइस पर मौजूद QR कोड फोन में स्कैन करें।