
Airtel कंपनी ने अपने मौजूदा 49 रुपये के प्लान में बड़ा अपग्रेड किया है। यह प्लान यूजर्स को पहले की तुलना में ज्यादा डेटा बेनेफिट्स प्रोवाइड करेगा। इस प्लान के तहत अब यूजर्स को 1GB डेटा सिर्फ 2.45 रुपये की कीमत में प्राप्त होगा। पहले इस प्लान में आपको 49 रुपये में 6GB हाई-स्पीड डेटा की सुविधा मिलती थी। वहीं, अब कंपनी ने डेटा यूसेज में बढ़ोतरी कर दी है। आइए जानते हैं एयरटेल के इस डेटा पैक से जुड़ी सभी डिटेल्स।
अगर आप Airtel ग्राहक हैं और ज्यादा डेटा की जरूरत को पूरा करने के लिए अलग से डेटा पैक एक्टिवेट कराते हैं, तो यह खबर आपके लिए ही है। कंपनी ने अपने मौजूदा 49 रुपये के डेटा पैक में बड़ा बदलाव कर दिया है। एयरटेल का यह डेटा पैक पहले की तुलना में अब आपको ज्यादा डेटा की सुविधा प्रोवाइड करेगा।
Airtel कंपनी 49 रुपये की कीमत में पहले यूजर्स को 6GB हाई-स्पीड डेटा प्रोवाइड करता था। इस प्लान की वैलिडिटी 1 दिन की है। वहीं, अब अपग्रेड के बाद यूजर्स को इस प्लान के तहत अनलिमिटेड डेटा की सुविधा मिलेगी। प्लान की वैलिडिटी पहले की तरह 1 दिन की रहेगी। इस अपग्रेड के बाद यूजर्स को 49 रुपये के प्लान में FUP (Fair Usage Policy) के तहत 20GB डेटा का एक्सेस मिलेगा। 20GB डेटा कोटा खत्म हो जाने के बाद इंटरनेट स्पीड घटकर 64 Kbps रह जाएगी। नए बदलाव के बाद यूजर्स को इस 49 रुपये के डेटा पैक में 1GB डेटा 2.45 रुपये की कीमत में प्राप्त होगा।
49 रुपये के पुराने एयरटेल डेटा प्लान की बात करें, तो यह प्लान यूजर्स को 1 दिन की वैलिडिटी के साथ 6GB डेटा प्रोवाइड करती थी। वहीं. अब कंपनी ने प्लान के तहत मिलने वाले डेटा को एन्हैंस्ड कर दिया है। अब यूजर्स को प्लान में 6GB डेटा की जगह 20GB डेटा का एक्सेस मिलेगा।
49 के बाद कंपनी 99 रुपये का प्लान भी इस तरह के बेनेफिट्स यूजर्स के लिए लेकर आती है। इस प्लान की कीमत 99 रुपये है। इस प्लान में भी यूजर्स को अनलिमिटेड डेटा के तौर पर 20GB डेटा का एक्सेस मिलता है। ध्यान देने वाली बात यह है कि एयरटेल का 99 रुपये वाला प्लान 2 दिन की वैलिडिटी के साथ आता है। ऐसे में यूजर्स को प्लान में 20GB डेटा की जगह 40GB डेटा का एक्सेस मिलता है।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Manisha
Select Language