19 Aug, 2025 | Tuesday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

Airtel के धाकड़ प्रीपेड प्लान, 3 महीने के लिए Free में मिलेगा Disney+ Hotstar का सब्सक्रिप्शन

Airtel के पोर्टफोलियो में कई प्रीपेड प्लान्स हैं, जिनमें 3 महीने के लिए मुफ्त में Disney+ Hotstar का सब्सक्रिप्शन दिया जा रहा है। हम आपको नीचे उन ही रिचार्ज प्लान के बारे में बताने वाले हैं।

Published By: Ajay Verma

Published: May 08, 2023, 02:48 PM IST

airtel (3)

Story Highlights

  • Airtel के इन प्रीपेड प्लान्स में Disney+ Hotstar का सब्सक्रिप्शन मिलता है।
  • इन रिचार्ज प्लान में ओटीटी ऐप के अलावा अनलिमिटेड कॉलिंग और हाई-स्पीड डेटा दिया जाता है।
  • एयरटेल ने पिछले महीने Xstream Fiber Broadband Lite प्लान को लॉन्च किया था।

Airtel के पास अलग-अलग रेंज में प्रीपेड प्लान्स की भरमार है। इन सभी प्लान्स में यूजर्स की जरूरत के हिसाब से कॉलिंग से लेकर डेटा तक दिया जा रहा है। साथ ही, इनमें पॉपुलर स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म का एक्सेस भी मुफ्त में ऑफर किया जा रहा है। अगर आप एयरटेल के ग्राहक हैं और अपने लिए ऐसे रिचार्ज प्लान की तलाश कर रहे हैं, जिसमें आपको डेटा के साथ-साथ कॉलिंग और ओटीटी ऐप का सब्सक्रिप्शन मिलें, तो हम आपको यहां कंपनी के कुछ प्रीपेड प्लान के बारे में बताने जा रहे हैं। इनमें आपको 3 महीने के लिए Disney+ Hotstar का सब्सक्रिप्शन मुफ्त में मिलेगा। आइए रिचार्ज पैक्स पर डालते हैं नजर…

Airtel का 499 रुपये वाला प्लान

एयरटेल का यह प्रीपेड प्लान 28 दिन की वैधता के साथ आता है। इसमें अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ रोज 3GB डेटा और 100SMS मिलते हैं। इसके साथ ही प्लान में 5जी अनलिमिटेड डेटा भी मिलता है। इतना ही नहीं रिचार्ज प्लान के साथ 3 महीने के लिए डिज्नी प्लस हॉटस्टार का सब्सक्रिप्शन भी मुफ्त में दिया जा रहा है। इसके अलावा, प्लान में एयरटेल एक्सट्रीम, विंक म्यूजिक, फ्री हेलो ट्यून, Apollo 24|7 सर्किल मेंबरशिप और फास्टैग रिचार्ज कराने पर 100 रुपये का कैशबैक भी मिल रहा है।

Airtel का 839 रुपये वाला प्लान

यह कंपनी का प्रीमियम प्लान है। इसमें 84 दिन के लिए रोज 100SMS और 2GB डेटा मिलता है। साथ ही, फ्री कॉलिंग की सुविधा दी जा रही है। इसके अलावा, प्लान के साथ 3 महीने के लिए Disney+ Hotstar का सब्सक्रिप्शन मुफ्त में मिल रहा है, जिसकी कीमत 149 रुपये है। साथ ही, प्लान में विंक म्यूजिक और फ्री हेलो ट्यून जैसे बेनेफिट्स भी दिए जा रहे हैं।

नोट : इस प्रीपेड प्लान के साथ भी अनलिमिटेड 5जी डेटा मिलता है।

पिछले महीने लॉन्च किया यह ब्रॉडबैंड प्लान

टेलीकॉम कंपनी एयरटेल ने पिछले महीने यानी अप्रैल के अंत में नया ब्रॉडबैंड प्लान लॉन्च किया था, जिसका नाम Airtel Xstream Fiber Broadband Lite है। इसकी कीमत 219 रुपये प्रति माह तय की गई है। अगर यूजर इस प्लान 12 महीने के लिए खरीदते हैं, तो उन्हें 3,101 रुपये का भुगतान करना होगा।

इस रिचार्ज प्लान में 10Mbps की स्पीड से अनलिमिटेड डेटा ऑफर किया जा रहा है। इसके साथ फ्री में राउटर भी मिल रहा है। हालांकि, इसमें ओटीटी ऐप का सब्सक्रिप्शन नहीं दिया जा रहा है।

TRENDING NOW

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें, तो यह ब्रॉडबैंड प्लान बिहार, उत्तर प्रदेश और आंध्र प्रदेश के लिए यूजर्स के लिए उपलब्ध है। लेकिन, कंपनी ने अभी तक इस प्लान की अन्य राज्यों में लॉन्चिंग को लेकर कोई जानकारी नहीं दी है।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Ajay Verma

Tags

Airtel

Select Language