Written By Ashutosh Ojha
Published By: Ashutosh Ojha | Published: Dec 26, 2025, 02:50 PM (IST)
Ambrane 10000mAh Magsafe comes with 15W wireless charging and 22.5W wired charging support as well. The same can be availed from Amazon India for Rs 1,998 at a 50% discount.
आजकल हम हर दिन कई डिवाइसेस का इस्तेमाल करते हैं जैसे स्मार्टफोन, लैपटॉप, इयरबड्स और स्मार्टवॉच। इन सबको चार्ज रखना हमारी रोजमर्रा की जरूरत बन गया है। अक्सर लोग अपने डेस्क पर कई केबल्स डालकर इन्हें चार्ज करते हैं। ऐसे में वायरलेस चार्जिंग बहुत आसान और स्मार्ट तरीका लगता है, बस आप अपने डिवाइस को चार्जिंग पैड पर रख देंगे और ये खुद चार्ज होने लगेंगे लेकिन सवाल यह है क्या ये हर इस्तेमाल करना सही है। आइए जानते हैं… और पढें: 256GB स्टोरेज और 5200mAh बैटरी वाले Google Pixel फोन पर 10,000 का Discount, हाथ से न जाने दें धांसू Offer
असल में वायरलेस चार्जिंग हर किसी के लिए सही नहीं है। खासकर उन लोगों के लिए जो फोन का ज्यादा इस्तेमाल करते हैं, यह अक्सर काम नहीं आती। वायरलेस चार्जिंग नई टेक्नोलॉजी है लेकिन यह वायर्ड चार्जिंग की तुलना में धीमी होती है। इसके लिए भी चार्जिंग पैड को बिजली से जोड़ने के लिए केबल चाहिए होती है। यह थोड़ा महंगा भी होता है और हर डिवाइस इसके साथ काम नहीं करता। सबसे बड़ी बात, चार्जिंग के दौरान आप फोन का आसानी से इस्तेमाल नहीं कर सकते, बस वीडियो देखने या कॉल जैसी चीजें ही कर सकते हैं। और पढें: Oppo Reno 15 Pro Mini: भारत में जल्द होने वाला है लॉन्च, जानें स्पेसिफिकेशन
वायरलेस चार्जिंग की सबसे बड़ी कमजोरी इसकी धीमी स्पीड है। Apple के MagSafe टेक्नोलॉजी पर आधारित नए Qi2 स्टैंडर्ड के जरिए अधिकतम 25W की चार्जिंग संभव है। हालांकि अभी केवल कुछ ही फोन इस स्टैंडर्ड को सपोर्ट करते हैं, जैसे Google Pixel 10 Pro XL और iPhone 17 सीरीज। अधिकांश Qi2-enabled मोबाइल फोन 15W तक ही चार्जिंग सपोर्ट करते हैं, जबकि पुराने Qi-enabled फोन सिर्फ 7.5W तक चार्ज कर पाते हैं। उदाहरण के लिए, MagSafe चार्जर iPhone 17 को आधा चार्ज करने में लगभग 30 मिनट लेता है।
वहीं केबल वाली चार्जिंग बहुत तेज हो गई है और आमतौर पर वायरलेस से जल्दी चार्ज करती है। iPhone 17 सीरीज 40W वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट करती है और आधा चार्ज सिर्फ 20 मिनट में हो जाता है। कुछ ब्रांड्स, जैसे OnePlus, 80W SUPERVOOC चार्जर देते हैं, जो बहुत जल्दी चार्ज करता है। वायरलेस चार्जिंग ज्यादा हीट पैदा कर सकते हैं, जिससे बैटरी पर असर पड़ सकता है, इसलिए वायरलेस चार्जिंग कभी-कभी इस्तेमाल के लिए ठीक है लेकिन तेज चार्जिंग के लिए वायर्ड चार्जिंग बेहतर है।