Published By: Mona Dixit | Published: Apr 14, 2023, 10:57 AM (IST)
Windows 11 के एक नए अपडेट ने ChatGPT तक पहुंच को काफी आसान बना दिया है। अपडेट के बाद Microsoft Edge ब्राउजर को खोले बिना ही यूजर डेस्कटॉप पर ChatGPT का यूज कर सकता है। नया Windows 11 OS अपडेट में एक नया प्लगइन मिल रहा है। प्लगइन यूजर्स को सीधा Open AI बेस्ड ऐप ChatGPT तक पहुंचने में मदद करेगा। आइये, इसके बारे में डिटेल में जानते हैं। और पढें: ChatGPT में जल्द आने वाला है एडल्ट फीचर, अब कर सकते है रोमांटिक चैट
नया प्लगइन को ChatGPT प्लगइन डेवलपर सिमोन फ्रेंको ने डेवलप किया है। उन्होंने PowerToys GitHub पेज के जरिये प्रोसेस की डिटेल दी है। नया प्लगइन पॉवरटॉयज रन के माध्यम से एकीकृत होता है। यह सिस्टम पर फाइलों, फोल्डरों और ऐप्स के लिए एक सर्च लॉन्चर है। और पढें: Google Nano Banana और ChatGPT को टक्कर देगा यह AI टूल, मिलेंगी फोटोरियलिस्टिक इमेज
प्लगइन अभी भी डेवलपमेंट के अधीन है। यह अपने शुरुआती चरण में है और इसे ठीक करने की जरूरत है। PC पर ChatGPT को लाने में एक ब्राउजर को बायपास करने के बहुत सारे फायदे हैं। यह Microsoft Edge के साथ मौजूद किसी भी अग्रेसिव ब्राउजर प्रमोशन को बायपास करने की सुविधा देता है। और पढें: ChatGPT से UPI पेमेंट शुरू, अब बिना ऐप खोले करें शॉपिंग
Microsoft Edge और Bing AI एज ब्राउजर पर प्रमोशन का विषय रहे हैं। यह स्पष्ट है कि नया चैटजीपीटी प्लगइन यूजर्स को Bing AI के बजाय एआई समाधानों के लिए व्यवस्थित करने के लिए प्रोत्साहित कर सकता है। Microsoft एज यूजर्स को एज को अपना डिफॉल्ट ब्राउजर बनाना चाहता है।
हाल ही में विंडोज 11 अपडेट ने टास्कबार में एआई-संचालित सर्च बॉक्स जोड़ा है, जो यूजर्स को डिफॉल्ट रूप से सर्च इंजन का यूज करने के लिए है। नया प्लगइन यूजर्स को इन मजबूर प्रमोशन को पूरी तरह से बायपास करने और सीधे चैटजीपीटी पर जाने में मदद करता है।
यूजर्स को एडवांस OpenAI API की के साथ OpenAI अकाउंट ओपन करना होगा। आप एप्लिकेशन पर एआई संसाधनों तक निर्बाध पहुंच के लिए कीबोर्ड शॉर्टकट की के साथ चैटजीपीटी को भी तैनात कर सकते हैं। नया ओपन-सोर्स अपडेट PowerToys से आ रहा है, जो Microsoft OS को बायपास करता है। PowerToys विजेट में अधिक अपडेट आने की उम्मीद है।