18 Aug, 2025 | Monday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

WhatsApp पर आया कमाल का अपडेट, अब पहले से ही 'Schedule' कर सकेंगे Calls और मिलेंगे नोटिफिकेशन

WhatsApp ने एक ऐसा कमाल का फीचर लॉन्च किया है जिसका इंतजार लोग काफी समय से कर रहे थे। अब आप चाहें तो अपनी कॉल पहले से शेड्यूल कर सकते हैं और समय पर नोटिफिकेशन भी पाएंगे। इससे न फैमिली चैट मिस होगी, न ही ऑफिस मीटिंग। आइए जानते हैं।

Published By: Ashutosh Ojha

Published: Aug 18, 2025, 03:40 PM IST

WhatsApp लगातार नए-नए फीचर्स लाकर अपने यूजर्स को बेहतर एक्सपीरियंस देने की कोशिश कर रहा है। अब कंपनी ने एक ऐसा फीचर जारी किया है, जिसका इंतजार लंबे समय से किया जा रहा था। WhatsApp ने सोमवार 18 अगस्त को ‘Schedule Calls’ फीचर पेश किया है, जिसके जरिए यूजर्स अब अपनी कॉल को पहले से शेड्यूल कर पाएंगे। इसका इस्तेमाल ग्रुप कॉल और पर्सनल कॉल दोनों में किया जा सकता है। कंपनी का कहना है कि यह सुविधा धीरे-धीरे दुनिया भर के सभी यूजर्स तक पहुंच जाएगी। कॉल शुरू होने से पहले सभी लोगों को नोटिफिकेशन मिलेगा, ताकि कोई भी मीटिंग या बातचीत मिस न हो।

फैमिली चैट से लेकर ऑफिस मीटिंग तक सब होगा शेड्यूल

इस फीचर को पेश करने के पीछे कंपनी का उद्देश्य यूजर्स को नए तरीके से कनेक्ट करना है। चाहे परिवार के साथ कैजुअल बातचीत करनी हो या ऑफिस की प्रोफेशनल मीटिंग शेड्यूल कॉल की मदद से अब समय पहले से शेड्यूल कर पाना आसान हो जाएगा। WhatsApp ने यह भी कहा है कि शेड्यूल कॉल्स पूरी तरह एंड-टू-एंड एन्क्रिप्टेड होंगी, यानी सुरक्षा को लेकर किसी तरह की चिंता करने की जरूरत नहीं होगी। इस कदम से WhatsApp सीधे तौर पर Google Meet, Microsoft Teams और Zoom जैसी वीडियो कॉलिंग प्लेटफॉर्म्स को टक्कर देगा, जो पहले से शेड्यूलिंग ऑप्शन देते हैं।

यूजर इंटरफेस में किए बदलाव

कंपनी ने कॉलिंग एक्सपीरियंस और बेहतर बनाने के लिए कुछ (UI) बदलाव भी किए हैं। अब WhatsApp कॉल्स टैब में जाकर यूजर्स न सिर्फ अपनी आने वाली शेड्यूल कॉल्स देख पाएंगे बल्कि उसमें शामिल लोगों की लिस्ट भी देख सकेंगे। साथ ही कॉल जॉइन करने के लिए एक लिंक शेयर करने का ऑप्शन भी मिलेगा। शेड्यूल की गई कॉल्स के दौरान अब लोग अपना हाथ उठा सकते हैं (Raise Hand) या इमोजी के जरिए रिएक्शन भी दे पाएंगे। इससे कॉल का माहौल और इंटरएक्टिव हो जाएगा। अगर कोई व्यक्ति कॉल लिंक से जुड़ता है तो बाकी लोगों को तुरंत नोटिफिकेशन मिल जाएगा।

TRENDING NOW

AI Writing Help और Status Ads जैसे नए फीचर्स भी हुए ऐड

हाल ही में WhatsApp ने कई और बड़े अपडेट्स की भी घोषणा की है। पिछले हफ्ते कंपनी ने AI-पावर्ड Writing Help फीचर को बीटा वर्जन में लॉन्च किया था। यह फीचर यूजर्स को मैसेज लिखने में मदद करता है जैसे Grammar सुधारना, Sentence को बेहतर तरीके से लिखने के सुझाव देना और मैसेज के टोन को बदलना। यह फीचर फिलहाल एंड्रॉइड बीटा वर्जन में उपलब्ध है। इसके अलावा जून में WhatsApp ने घोषणा की थी कि वह अपने Status फीचर में विज्ञापन (Ads) लाने जा रहा है। हालांकि यह विज्ञापन केवल ऐप के ‘Updates’ टैब में दिखाए जाएंगे, व्यक्तिगत चैट या कॉल टैब में नहीं। कुल मिलाकर, शेड्यूल कॉल्स फीचर WhatsApp को और ज्यादा प्रोफेशनल और पावरफुल टूल बना देगा।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Ashutosh Ojha

Select Language