Written By Ajay Verma
Published By: Ajay Verma | Published: Aug 13, 2024, 12:10 PM (IST)
What is DDOS Attack: रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) पिछले कई दिनों से खबरों में बने हुए हैं। हाल ही में उन पर जानलेवा हमला हुआ। अब उनका इंटरव्यू बाधित हुआ है। दरअसल, अरबपति कारोबारी एलन मस्क (Elon Musk) सोशल मीडिया प्लेटफार्म X पर ट्रंप का इंटरव्यू लेने वाले थे, जो भारतीय समयानुसार सुबह 5:30 बजे शुरू होना था। हालांकि, इसमें 45 मिनट की देरी आई और यूजर्स को ज्वाइन करने में दिक्कत हुई। इसको लेकर दावा किया गया कि यह DDOS अटैक है। ऐसे में अब आपके मन में यह सवाल जरूर उठा होगा कि आखिर डीडीओएस हमला है क्या, तो इसका जवाब हम आपको नीचे विस्तार से बताने वाले हैं। आइए जानते हैं… और पढें: 'X' में आ रहा है बड़ा बदलाव, Elon Musk ने बताया प्लेटफॉर्म पूरी तरह से AI पर होगा शिफ्ट
डीडीओएस की फुल फॉर्म है डिस्ट्रिब्यूटेड डेनियल-ऑफ-सर्विस अटैक। साधारण शब्दों में समझाएं तो यह टारगेटेड नेटवर्क या फिर सर्वर पर इंटरनेट ट्रेफिक को बढ़ा देता है, जिससे सर्विस बाधित हो जाती है। कोई भी सर्विस को एक्सेस नहीं कर पाता है। इसे साइबर अपराध माना गया है। और पढें: GTA 6 की छुट्टी करने आ रहा है Elon Musk का नया AI Game, जानें कब होगा रिलीज?
विशेषज्ञों का मानना है कि यह एक साइबर अटैक है। इसके एक्टिव होने से सर्वर पर ट्रैफिक इतना बढ़ जाता है कि यूजर्स वेबसाइट तक नहीं पहुंच पाते हैं और सेवाओं का इस्तेमाल भी नहीं कर पाते हैं। सबसे गंभीर बात यह है कि अटैक कई दिन तक एक्टिव रहता है। यही कारण है कि मस्क और डोनाल्ड ट्रंप का इंटरव्यू काफी समय के लिए रुका रहा। और पढें: Elon Musk के एक ट्वीट के बाद Netflix का Subscription रद्द कर रहे लोग, जानें क्यों
एलन मस्क और डोनाल्ड ट्रंप के इंटरव्यू में आई दिक्कत के कारण सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर मीम्स की बाढ़ आ गई। लोगों ने मीम्स शेयर कर जमकर मजाक उठाया। आखिर में आपको बताते चले कि मस्क के ट्विटर अकाउंट को कैपिटल हिल हिंसा के कारण 2021 में बैन कर दिया था। साल 2022 में उन्होंने ट्विटर को खरीदा और कुछ समय बाद ट्रंप के अकाउंट से प्रतिबंध हटाया।