comscore

Vivo V60 की कीमत और लॉन्च डेट लीक, मिलेंगे कई धाकड़ फीचर्स

Vivo V60 फोन की भारतीय कीमत और लॉन्च डेट ऑनलाइन लीक हो गई है। इतना ही नहीं लीक के जरिए फोन के कई फीचर्स की भी जानकारी सामने आई है। यहां जानें डिटेल्स।

Edited By: Manisha | Published By: Manisha | Published: Jul 23, 2025, 04:57 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Vivo V60 फोन जल्द ही भारत में लॉन्च हो सकता है। लॉन्च से पहले इस फोन से जुड़ी कई डिटेल्स ऑनलाइन लीक हो चुकी है। लेटेस्ट लीक रिपोर्ट में फोन की भारतीय कीमत सामने आई है। कीमत ही नहीं बल्कि लीक्स के जरिए फोन की लॉन्च डेट और फीचर्स भी जानकारी सामने आई है। लीक की बात करें, तो वीवो के फोन में कंपनी 6.67 इंच का AMOLED डिस्प्ले दिया जा सकता है। इसके अलावा, फोन Snapdragon 7 Gen 4 प्रोसेसर से लैस हो सकता है। फोटोग्राफी के लिए फोन में कंपनी 50MP का कैमरा दे सकती है। फोन की बैटरी 6500mAh की है, जिसके साथ फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिल सकता है। आइए जानते हैं सभी डिटेल्स। news और पढें: दिवाली सेल में 2000 रुपये सस्ता हुआ Vivo फोन, मिलेंगे 50MP कैमरा और 5500mAh बैटरी जैसे धाकड़ फीचर

Smartprix की लेटेस्ट रिपोर्ट में Vivo V60 की भारतीय कीमत लीक की गई है। रिपोर्ट की मानें, तो कंपनी इस फोन को 37000 रुपये से लेकर 40000 रुपये से बीच लॉन्च कर सकती है। इसके अलावा, फोन में Mist Grey, Moonlit Blue और Auspicious Gold कलर ऑप्शन पेश किए जा सकते हैं। news और पढें: Vivo X200 FE 5G पर सीधे 6000 रुपये Discount, 6500mAh बैटरी, 50MP कैमरा और 16GB RAM जैसे मिलेंगे फीचर्स

Vivo V60 specifications

लीक की बात करें, तो Vivo V60 में 6.67 इंच का AMOLED डिस्प्ले दिया जा सकता है। इस डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 120Hz का होगा। डिस्प्ले में कंपनी 1300 Nits तक की ब्राइटनेस मौजूद होगी। इसके अलावा, फोन Snapdragon 7 Gen 4 प्रोसेसर से लैस हो सकता है।

फोटोग्राफी के लिए फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया जा सकता है। इस सेटअप में 50MP का प्राइमरी कैमरा मौजूद होगा। इसके अलावा, फोन में 8MP का अल्ट्रा-वाइड सेंसर और 50MP का पेरिस्कोप सेंसर दिया जा सकता है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए 50MP का फ्रंट कैमरा मिल सकता है। फोन की बैटरी 6500mAh की होगी, जिसके साथ 90W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया जा सकता है।

Vivo V60 India launch date

कंपनी ने फिलहाल फोन से जुड़ी किसी प्रकार की जानकारी नहीं दी है। लीक की बात करें, तो यह फोन भारत में 12 अगस्त शाम 7 बजे लॉन्च किया जाएगा। इस फोन की सेल Flipkart पर उपलब्ध होगी।