Written By Ajay Verma
Published By: Ajay Verma | Published: Mar 18, 2024, 11:00 AM (IST)
Vivo T3 5G इस हफ्ते 21 मार्च को भारत में लॉन्च होने वाला है। इस डिवाइस की माइक्रोसाइट ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट फ्लिपकार्ट (Flipkart) पर लाइव हो गई है। अब इस स्मार्टफोन को गूगल प्ले कंसोल वेबसाइट पर देखा गया है, जहां से इसके प्रोसेसर और रैम की जानकारी मिली है। इससे पहले अपकमिंग फोन से जुड़ी कई रिपोर्ट्स सामने आई थी। इनसे हैंडसेट की कीमत और फीचर्स का पता चला। और पढें: 44W फास्ट चार्जिंग, 50MP कैमरा और 8GB RAM वाले Vivo फोन पर ऑफर्स की बरसारत, सस्ते में घर लाने का मौका
माय स्मार्टप्राइस की रिपोर्ट में कहा गया कि Vivo T3 5G फोन गूगल प्ले कंसोल पर लिस्ट है। इसका मॉडल नंबर V2334 है। फास्ट प्रोसेसिंग के लिए फोन में MediaTek Dimensity 7200 चिप मिलेगी, जिसे कंपनी ने भी कंफर्म किया है। इसके अलावा, स्मार्टफोन में 8GB रैम दी जाएगी, लेकिन अभी तक इंटरनल स्टोरेज का पता नहीं चला है। और पढें: 50MP कैमरा, 5000mAh बैटरी और 44W फास्ट चार्जिंग वाले Vivo T3 5G को 839 रुपये देकर घर लाने का मौका, Amazon का Offer
हाल ही में सामने आई रिपोर्ट्स के अनुसार, वीवो अपने अपकमिंग स्मार्टफोन में एचडी प्लस डिस्प्ले देगा, जिसकी डेंसिटी 440 पीपीआई होगी और रिफ्रेश रेट 120Hz होगा। इसके बेजल भी मोटे होंगे। वहीं, यह फोन Android 14 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करेगा।
फोटोग्राफी के लिए वीवो टी3 में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया जाएगा। इसमें OIS सपोर्ट करने वाला 50MP का प्राइमरी सेंसर, 8MP का अल्ट्रा वाइड और 2MP का टेलीफोटो लेंस हो सकता है, जबकि फ्रंट में 16MP या 32MP का कैमरा मिलने की उम्मीद है।
वीवो टी3 5जी फास्ट चार्जिंग से लैस 5000mAh बैटरी के साथ आ सकता है। फोन में वाई-फाई, डुअल सिम स्लॉट, ब्लूटूथ और ऑडियो जैक जैसे फीचर्स मिलेंगे।
स्मार्टफोन मेकर वीवो ने अभी तक वीवो टी3 5जी की कीमत को लेकर कोई अपडेट नहीं दिया है। मगर पिछले दिनों आई लीक्स में कहा जा रहा है कि इसकी कीमत 15 हजार से 20 हजार के बीच रखी जाने की संभावना है।
बता दें कि वीवो ने Vivo T2 5G को पिछले साल सितंबर में लॉन्च किया था। इस स्मार्टफोन में Android 13 है। इसमें 6.38 इंच का एचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है। इसका रेजलूशन 2400 × 1080 पिक्सल है। फोटो क्लिक करने के लिए इसके रियर में 64MP का डुअल रियर कैमरा मिलता है, जबकि फ्रंट में 16MP का कैमरा दिया गया है।
वीवो टी2 5जी Snapdragon 695 प्रोसेसर से लैस है। इसमें 8GB तक रैम और 128GB तक की इंटरनल स्टोरेज दी गई है। इसके अलावा, हैंडसेट में फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करने वाली 4500mAh की बैटरी मिलती है। इसमें डुअल सिम, ब्लूटूथ, वाई-फाई, जीपीएस और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट जैसे स्पेक्स दिए गए हैं।