Written By Mona Dixit
Published By: Mona Dixit | Published: Mar 07, 2024, 10:51 AM (IST)
Vivo Pad 3 Series की लॉन्चिंग की खबरें पिछले काफी समय से आ रही है। वीवो जल्द इस फ्लैगशिप सीरीज को पेश कर सकता है। हालांकि, अभी तक कंपनी ने इसकी लॉन्च डेट को लेकर कोई घोषणा नहीं की है। इस सीरीज में Vivo Pad 3 Pro मॉडल भी लाया जाएगा। लीक रिपोर्ट्स की मानें तो यह Dimensity 9300 प्रोसेसर के साथ आने वाला पहला टैबलेट होगा। और पढें: Vivo X200T: भारत में लॉन्च से पहले लीक हुई कीमत, मिलेंगे ये फीचर्स, Flipkart पर होगी बिक्री
लॉन्चिंग की बात करें तो प्रो मॉडल को मार्च के अंत में चीन में लॉन्च होने वाली अपकमिंग फोल्डेबल सीरीज Vivo X Fold 3 series के साथ पेश किया जा सकता है। लॉन्चिंग से पहले ही लोकप्रिय टिप्स्टर ने टैबलेट के सभी स्पेसिफिकेशन का खुलासा कर दिया है। आइये, इसके बारे में डिटेल में जानते हैं। और पढें: Vivo Y31 5G पर गजब Offer, मात्र 871 रुपये महीना देकर अभी लाएं घर
Gizmochina की लेटेस्ट रिपोर्ट में बताया गया है कि टिप्स्टर Digital Chat Station ने Vivo Pad 3 Pro के खास स्पेसिफिकेशन जैसै बैटरी डिटेल एक Weibo पोस्ट में बता दी है।
DCS के अनुसार, इस फ्लैगशिप टैबलेट में 11,500mAh की बैटरी मिलेगी, जो 80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आएगी। इसके अलावा, इस टैबलेट में 12.95 इंच का LCD डिस्प्ले दिया जाएगा। इसका पिक्सल रेजलूशन 3096 x 2064 और रिफ्रेश रेट 144Hz तक होगा।
इतना ही नहीं, उनके पोस्ट में बताया गया है कि इस टैबलेट में Dimensity 9300 प्रोसेसर दिया जाएगा। साथ ही, टैबलेट 16GB RAM और 512GB इंटरनल स्टोरेज के साथ आएगा। उम्मीद है कि फोन Android 14 पर बेस्ड OriginOS पर रन करेगा। नया OS अन्य वीवो डिवाइस से कनेक्टिविटी को स्मूथ बनाएगा। इसके अलावा, टैबलेट का उपयोग कॉल/मैसेज करने और प्राप्त करने के लिए मोबाइल नेटवर्क का यूज करने के लिए किया जाएगा।
इस टैबलेट के बैक साइड में 13MP का कैमरा मिलने की उम्मीद है। फ्रंट में वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए 8MP का कैमरा दिया जाएगा। रिपोर्ट में DCS ने एक टैबलेट की फोटो भी शेयर की है। हालांकि, यह Vivo Pas 3 Pro नहीं बल्कि Vivo Pad Air है, जिसे पिछले साल लॉन्च किया गया है।
उम्मीद की जा रही है कि कंपनी जल्द इसकी लॉन्चिंग डेट और खास स्पेसिफिकेशन का खुलासा करेगी। टैबलेट कई दमदार फीचर्स के साथ एंट्री लेगा।