23 Aug, 2025 | Saturday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

Vivo Pad 3 Pro के सभी स्पेसिफिकेशन लीक, जानें कब होगा लॉन्च

Vivo Pad 3 pro टैबलेट के खास स्पेसिफिकेशन जैसे प्रोसेसर, बैटरी और कैमरा डिटेल लीक हो गई है। इस फ्लैगशिप टैबलेट को मार्च के अंत में अपकमिंग फोल्डेबल सीरीज के साथ लाया जा सकता है।

Published By: Mona Dixit

Published: Mar 07, 2024, 10:51 AM IST

Vivo Pad 3

Story Highlights

  • Vivo Pad 3 pro टैबलेट मार्च के अंत में लॉन्च हो सकता है।
  • इस टैबलेट में 16GB RAM मिलने की उम्मीद है।
  • टैबलेट Vivo Pad 3 Series का प्रो मॉडल है।

Vivo Pad 3 Series की लॉन्चिंग की खबरें पिछले काफी समय से आ रही है। वीवो जल्द इस फ्लैगशिप सीरीज को पेश कर सकता है। हालांकि, अभी तक कंपनी ने इसकी लॉन्च डेट को लेकर कोई घोषणा नहीं की है। इस सीरीज में Vivo Pad 3 Pro मॉडल भी लाया जाएगा। लीक रिपोर्ट्स की मानें तो यह Dimensity 9300 प्रोसेसर के साथ आने वाला पहला टैबलेट होगा।

लॉन्चिंग की बात करें तो प्रो मॉडल को मार्च के अंत में चीन में लॉन्च होने वाली अपकमिंग फोल्डेबल सीरीज Vivo X Fold 3 series के साथ पेश किया जा सकता है। लॉन्चिंग से पहले ही लोकप्रिय टिप्स्टर ने टैबलेट के सभी स्पेसिफिकेशन का खुलासा कर दिया है। आइये, इसके बारे में डिटेल में जानते हैं।

Vivo Pad 3 Pro Key Specs

Gizmochina की लेटेस्ट रिपोर्ट में बताया गया है कि टिप्स्टर Digital Chat Station ने Vivo Pad 3 Pro के खास स्पेसिफिकेशन जैसै बैटरी डिटेल एक Weibo पोस्ट में बता दी है।

DCS के अनुसार, इस फ्लैगशिप टैबलेट में 11,500mAh की बैटरी मिलेगी, जो 80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आएगी। इसके अलावा, इस टैबलेट में 12.95 इंच का LCD डिस्प्ले दिया जाएगा। इसका पिक्सल रेजलूशन 3096 x 2064 और रिफ्रेश रेट 144Hz तक होगा।

टैबलेट में मिलेगा पावरफुल प्रोसेसर

इतना ही नहीं, उनके पोस्ट में बताया गया है कि इस टैबलेट में Dimensity 9300 प्रोसेसर दिया जाएगा। साथ ही, टैबलेट 16GB RAM और 512GB इंटरनल स्टोरेज के साथ आएगा। उम्मीद है कि फोन Android 14 पर बेस्ड OriginOS पर रन करेगा। नया OS अन्य वीवो डिवाइस से कनेक्टिविटी को स्मूथ बनाएगा। इसके अलावा, टैबलेट का उपयोग कॉल/मैसेज करने और प्राप्त करने के लिए मोबाइल नेटवर्क का यूज करने के लिए किया जाएगा।

कैसे होगा कैमरा सेटअप

इस टैबलेट के बैक साइड में 13MP का कैमरा मिलने की उम्मीद है। फ्रंट में वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए 8MP का कैमरा दिया जाएगा। रिपोर्ट में DCS ने एक टैबलेट की फोटो भी शेयर की है। हालांकि, यह Vivo Pas 3 Pro नहीं बल्कि Vivo Pad Air है, जिसे पिछले साल लॉन्च किया गया है।

TRENDING NOW

उम्मीद की जा रही है कि कंपनी जल्द इसकी लॉन्चिंग डेट और खास स्पेसिफिकेशन का खुलासा करेगी। टैबलेट कई दमदार फीचर्स के साथ एंट्री लेगा।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Mona Dixit

Select Language