Written By Manisha
Edited By: Manisha | Published By: Manisha | Published: Feb 13, 2024, 07:25 PM (IST)
UPI RuPay card in Abu Dhabi, UAE: भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) भारतीय UPI पेमेंट सर्विस को विश्वस्तर पर आगे बढ़ा रहे हैं। 12 फरवरी को PM Modi ने श्रीलंका और मॉरीशस में UPI व RuPay कार्ड सर्विस को लॉन्च किया था। वहीं, आज 13 फरवरी को उन्होंने अबू धाबी में UPI RuPay कार्ड सर्विस लॉन्च कर दी है। यूएई के राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान के साथ मिलकर पीएम मोदी ने UPI RuPay कार्ड के जरिए पहली पेमेंट की। और पढें: करते हैं UPI पेमेंट, हमेशा ध्यान में रखें ये बातें, बचे रहेंगे आपके पैसे
PM Modi इन दिनों संयुक्त अरब अमीरात (UAE) दौरे पर हैं। दौरे के पहले ही दिन पीएम मोदी ने भारतीयों को बड़ी सौगात देते हुए Abu Dhabi में UPI RuPay कार्ड सर्विस को लॉन्च किया। इस मौके पर उनके साथ यूएई के राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान भी मौजूद रहे। और पढें: BHIM App यूजर्स के लिए खुशखबरी, अब मिलेगा भर-भर के कैशबैक, शुरू हुआ ‘Garv Se Swadeshi’ कैंपेन
UAE Mein UPI Karo!
और पढें: Oakley Meta HSTN: 1 दिसंबर को लॉन्च होगा AI चशमा, UPI पेमेंट के साथ-साथ कर सकेंगे हिंदी में बात
PM @narendramodi and UAE President @MohamedBinZayed unveil the UPI RuPay card service, fostering digital connectivity in Abu Dhabi.#PMModiInUAE#UPIInUAE#RupayInUAE pic.twitter.com/TKUjhxJSkX
— MyGovIndia (@mygovindia) February 13, 2024
यूएई राष्ट्रपति के समक्ष पीएम मोदी ने UPI RuPay कार्ड के जरिए यूएई में पहली पेमेंट की। इस सर्विस के साथ अब भारत से यूएई घूमने जाने वाले यात्रियों को काफी फायदा पहुंचेगा। अब वह अपने UPI RuPay कार्ड के जरिए बिना किसी रुकावट के सीमापार यूएई में आसानी से पेमेंट कर सकेंगे।
आपको बता दें, यूएई से एक दिन पहले यानी 12 फरवरी को PM Modi ने दो अन्य देशों में UPI और RuPay कार्ड सर्विस को लॉन्च किया था। यह दो देश श्रीलंका और मॉरीशस हैं। पीएम मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान इन दो देशों में यूपीआई सर्विस का शुभारंभ किया।
आपकी जानकारी के लिए बता दें, श्रीलंका और मॉरीशस से पहले भारत की UPI पेमेंट सर्विस कई अन्य देशों में शुरू हो चुकी है। इन देशों में फ्रांस, सिंगापुर, नेपाल, भूटान आदि शामिल हैं। उम्मीद की जा रही है कि आने वाले दिनों में भारत के यूपीआई पेमेंट सिस्टम के साथ कई अन्य देश भी जुड़ेंगे।
भारत में नोटबंदी के बाद से डिजिटल ट्रांसजेक्शन को बढ़ावा देने के लिए मोदी सरकार ने साल 2016 में नेशनल पेमेंट कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) की मदद से UPI पेमेंट सिस्टम की शुरूआत की थी। इस सर्विस का उद्देश्य भारत में ऑनलाइन पेमेंट को बढ़ावा देना और कैश पर लोगों की निर्भरता कम करना है। यूपीआई सर्विस भारत में देखते ही देखते काफी लोकप्रिय हो गई है। अब लोग चाय-सुट्टा पेमेंट से लेकर लाखों तक की डील ऑनलाइन पेमेंट के जरिए करते हैं।