
By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts. Cookie Policy
Google ने पिछले सप्ताह आयोजित हुए इवेंट में अपने नए मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम Android 14 की घोषणा की है। यह ऑपरेटिंग सिस्टम पिछले साल आए Android 13 का अपग्रेडेड वर्जन होगा। गूगल अपने अपकमिंग ऑपरेटिंग सिस्टम में AI बेस्ड फीचर जोड़ने जा रहा है, जिनमें मैजिक कम्पोजर, 3D वॉलपेपर जैसे फीचर्स शामिल हैं। इसके अलावा पिछले कुछ सालों में Android के सेफ्टी और सिक्योरिटी फीचर्स को भी इंप्रूव किया गया है। अब, iPhone की तरह ही एंड्रॉइड स्मार्टफोन यूजर्स का डेटा भी बिना परमिशन के एक्सेस नहीं किया जा सकता है। हम आपको इस आर्टिकल के जरिए Android में मिलने वाले 5 सेफ्टी फीचर्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जो आपके स्मार्टफोन में मौजूद निजी डेटा को सुरक्षित रखेगा।
Google ने Android 13 के साथ इस फीचर को रोल आउट किया। इस फीचर को पिछले साल अक्टूबर में जोड़ा गया था। इसमें यूजर्स को एक ही जगह पर डिवाइस के सभी प्राइवेसी और सिक्योरिटी को मैनेज करने का ऑप्शन मिलता है। साथ ही, अगर डिवाइस के प्राइवेसी और सिक्योरिटी में जाने-अनजाने में कोई चूक होती है, तो आपको यहां ये सभी चीजें दिख जाएंगी। यह फीचर फोन की सेटिंग्स में जाने के बाद सिक्योरिटी एंड प्राइवेसी वाले ऑप्शन में मिलेगा। यहां आप डिवाइस को स्कैन भी कर सकते हैं।
गूगल ने इस फीचर को भी लेटेस्ट Android 13 में जोड़ा है, जो एंड्रॉइड 14 में भी मिलेगा। यह फीचर आपके निजी डॉक्यूमेंट्स को ऐप द्वारा एक्सेस करने से रोकता है। इस फीचर के जरिए आप किसी भी ऐप से केवल उन्हीं फोटो को सेलेक्ट कर सकेंगे, जिन्हें आपने सेलेक्ट किया है। डिवाइस में मौजूद अन्य फोटोज और डॉक्यूमेंट्स का एक्सेस नहीं होगा। इस फीचर को गूगल पुराने Android 11 और Android 12 के लिए भी रोल आउट किया है।
अगर, आपके स्मार्टफोन के आस-पास कोई Wi-Fi डिवाइस है तो पुराने एंड्रॉइड वर्जन में लोकेशन ट्रैक होने लगता है। गूगल ने इसे सही करने के लिए Android 13 में नियरबाई वाई-फाई डिवाइस रनटाइम परमिशन फीचर जोड़ा है। यह फीचर यूजर को वाई-फाई कनेक्ट करने के लिए लोकेशन परमिशन नहीं देगा।
Android 12 और उससे नीचे के एंड्रॉइड वर्जन में यूजर्स को नोटिफिकेशन्स के लिए लोकेशन, कैमरा, माइक्रोफोन आदि के परमिशन देने पड़ते हैं। यूजर अब अपने फोन की सेटिंग्स में जाकर नोटिफिकेशन परमिशन को हटा सकते हैं। गूगल ने इस फीचर को Android 13 में रोल आउट किया है।
नोटिफिकेशन की तरह ही Android 12 और उससे पहले वाले एंड्रॉइड वर्जन में किसी ऐप द्वारा डिवाइस की लोकल स्टोरेज में मौजूद सभी मीडिया का परमिशन मिल जाता है। Android 13 और इससे ऊपर के वर्जन में यूजर्स हर टाइप के मीडिया को अलग से परमिशन दे पाएंगे। इस फीचर की वजह से फोन के स्टोरेज में मौजूद स्पेसिफिक मीडिया फाइल का एक्सेस ही ऐप को मिल सकेगा।
इसके अलावा नए Android वर्जन में यूजर्स के पास ऐप को दिए गए परमिशन को हटाने का भी विकल्प मिलेगा। यूजर्स फोन में मौजूद किसी स्पेसिफिक ऐप को परमिशन देंगे तब ही वो मीडिया या अन्य किसी फीचर को एक्सेस कर सकेंगे। Android के ये फीचर्स यूजर्स के डिवाइस को किसी अनऑथोराइज्ड एक्सेस से सुरक्षित रखेगा।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Harshit Harsh
Select Language