comscore

Flipkart पर Tecno Pova 7 5G सीरीज का टीजर हुआ लाइव, जल्द होगा लॉन्च, जानें क्या है खास

Tecno अपनी नई Pova 7 5G सीरीज को भारत में जल्द लॉन्च करने वाली है। Flipkart पर इसकी पहली झलक दिख चुकी है। अगर आप दमदार परफॉर्मेंस वाला बजट 5G फोन चाहते हैं तो यह फोन आपके लिए खास हो सकता है।

Edited By: Ashutosh Ojha | Published By: Ashutosh Ojha | Published: Jun 16, 2025, 02:50 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Tecno India ने अपने अपकमिंग स्मार्टफोन सीरीज Tecno Pova 7 5G को लेकर Flipkart पर एक माइक्रोसाइट लॉन्च कर दी है, जिससे यह साफ हो गया है कि यह फोन जल्द ही भारत में दस्तक देगा। माइक्रोसाइट पर ‘Coming Soon’ लिखा गया है और फोन के रियर डिजाइन की झलक भी दिखाई गई है। इसमें एक ट्रायएंगल शेप का कैमरा मॉड्यूल नजर आ रहा है, जिसमें तीन कैमरे दिखाई दे रहे हैं। हालांकि यह अभी साफ नहीं है कि सभी लेंस असली कैमरे हैं या कुछ सिर्फ डिजाइन के लिए दिए गए हैं। news और पढें: 5 Mobile Phones under 10000: OPPO से लेकर POCO तक, ये दमदार स्मार्टफोन 10 हजार से कम में खरीदें

स्पेसिफिकेशन और डिजाइन

लीक रिपोर्ट के मुताबिक, Tecno के Pova 7 और Pova 7 Pro मॉडल को कई बड़ी वेबसाइटों पर देखा गया है। ये फोन भारत की BIS सर्टिफिकेशन, Google Play Console, रूस की EEC और अमेरिका की FCC जैसी साइट्स पर लिस्ट हो चुका है, जिससे इनके ग्लोबल लॉन्च की भी उम्मीद है। Tecno Pova 7 में 6000mAh की बड़ी बैटरी दी जा सकती है, इस फोन में 45W की फास्ट चार्जिंग मिलेगी। news और पढें: iPhone Air जैसा Slim लुक, लेकिन 1 लाख नहीं सिर्फ 19999 में खरीदें

Tecno Pova 7 5G Series news और पढें: दुनिया के सबसे पतले 5G फोन की सेल आज से शुरू, कीमत महज 19999 रुपये

परफॉर्मेंस और प्रोसेसर

लीक हुए Geekbench बेंचमार्क स्कोर के मुताबिक, दोनों ही फोन में MediaTek Dimensity 7300 प्रोसेसर होगा, जो 4nm टेक्नोलॉजी पर आधारित है। Pova 7 का परफॉर्मेंस स्कोर नॉर्मल है इसका सिंगल-कोर स्कोर 934 और मल्टी-कोर स्कोर 2582 है। वहीं Pova 7 Pro का स्कोर इससे थोड़ा बेहतर है इसका सिंगल-कोर स्कोर 1055 और मल्टी-कोर स्कोर 3087 है। दोनों फोन Android 15 ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ आएंगे और 8GB RAM दी जा सकती है। दोनों फोन में FHD+ डिस्प्ले हो सकती है।

क्या करें इंतजार?

अगर आप एक मिड-रेंज फोन खरीदने की सोच रहे हैं और नया प्रोसेसर, जबरदस्त बैटरी लाइफ और लेटेस्ट Android वर्जन चाहते हैं तो Tecno Pova 7 सीरीज का इंतजार करना एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है। खासकर उन यूजर्स के लिए जो गेमिंग या मल्टीटास्किंग के लिए बजट में दमदार फोन ढूंढ रहे हैं। कंपनी की ओर से अब तक सिर्फ रियर डिजाइन और कुछ स्पेसिफिकेशन ही सामने आए हैं। Tecno इस बार Pova 7, Pova 7 Pro और बाकी मॉडल जैसे Pova 7 Neo, Pro+, Ultra वर्जन भी पेश कर सकती है।