
Written By Ashutosh Ojha
Edited By: Ashutosh Ojha | Published By: Ashutosh Ojha | Published: Jun 16, 2025, 02:50 PM (IST)
Tecno Pova 7 5G Series
Tecno India ने अपने अपकमिंग स्मार्टफोन सीरीज Tecno Pova 7 5G को लेकर Flipkart पर एक माइक्रोसाइट लॉन्च कर दी है, जिससे यह साफ हो गया है कि यह फोन जल्द ही भारत में दस्तक देगा। माइक्रोसाइट पर ‘Coming Soon’ लिखा गया है और फोन के रियर डिजाइन की झलक भी दिखाई गई है। इसमें एक ट्रायएंगल शेप का कैमरा मॉड्यूल नजर आ रहा है, जिसमें तीन कैमरे दिखाई दे रहे हैं। हालांकि यह अभी साफ नहीं है कि सभी लेंस असली कैमरे हैं या कुछ सिर्फ डिजाइन के लिए दिए गए हैं। और पढें: iPhone Air जैसा Slim लुक, लेकिन 1 लाख नहीं सिर्फ 19999 में खरीदें
लीक रिपोर्ट के मुताबिक, Tecno के Pova 7 और Pova 7 Pro मॉडल को कई बड़ी वेबसाइटों पर देखा गया है। ये फोन भारत की BIS सर्टिफिकेशन, Google Play Console, रूस की EEC और अमेरिका की FCC जैसी साइट्स पर लिस्ट हो चुका है, जिससे इनके ग्लोबल लॉन्च की भी उम्मीद है। Tecno Pova 7 में 6000mAh की बड़ी बैटरी दी जा सकती है, इस फोन में 45W की फास्ट चार्जिंग मिलेगी। और पढें: दुनिया के सबसे पतले 5G फोन की सेल आज से शुरू, कीमत महज 19999 रुपये
और पढें: Tecno ने भारत में लॉन्च किया दुनिया का सबसे पतला फोन, बजट में है कीमत
लीक हुए Geekbench बेंचमार्क स्कोर के मुताबिक, दोनों ही फोन में MediaTek Dimensity 7300 प्रोसेसर होगा, जो 4nm टेक्नोलॉजी पर आधारित है। Pova 7 का परफॉर्मेंस स्कोर नॉर्मल है इसका सिंगल-कोर स्कोर 934 और मल्टी-कोर स्कोर 2582 है। वहीं Pova 7 Pro का स्कोर इससे थोड़ा बेहतर है इसका सिंगल-कोर स्कोर 1055 और मल्टी-कोर स्कोर 3087 है। दोनों फोन Android 15 ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ आएंगे और 8GB RAM दी जा सकती है। दोनों फोन में FHD+ डिस्प्ले हो सकती है।
Your Gateway to the Stars.
The all new POVA 7 Series is coming soon! Ready to explore its iconic TRIANGLE design? Your Interstellar Spaceship awaits. 🛸#POVA7Series pic.twitter.com/booUiJw0Xt— tecnomobile (@tecnomobile) June 16, 2025
अगर आप एक मिड-रेंज फोन खरीदने की सोच रहे हैं और नया प्रोसेसर, जबरदस्त बैटरी लाइफ और लेटेस्ट Android वर्जन चाहते हैं तो Tecno Pova 7 सीरीज का इंतजार करना एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है। खासकर उन यूजर्स के लिए जो गेमिंग या मल्टीटास्किंग के लिए बजट में दमदार फोन ढूंढ रहे हैं। कंपनी की ओर से अब तक सिर्फ रियर डिजाइन और कुछ स्पेसिफिकेशन ही सामने आए हैं। Tecno इस बार Pova 7, Pova 7 Pro और बाकी मॉडल जैसे Pova 7 Neo, Pro+, Ultra वर्जन भी पेश कर सकती है।