
By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts. Cookie Policy
TCL iFFALCON Q73 QLED टीवी सीरीज भारत में लॉन्च हो गई है। इस सीरीज के तहत टीवी को 43, 50, 55 और 65 इंच स्क्रीन साइज में पेश किया गया है। इस टीवी में HDR 10+ का सपोर्ट मिलता है, जिससे बेहतर पिक्चर क्वालिटी मिलती है। स्मार्ट टीवी में Dolby Atmos का सपोर्ट दिया गया है। इसके अलावा, नए टीवी में गेम मास्टर, मोशन ब्लर और ECO एनर्जी एफिशिएंसी जैसे लेटेस्ट फीचर मिलते हैं। इस टीवी लाइनअप का मुकाबला भारतीय बाजार में सोनी, शाओमी और एलजी जैसे ब्रांड के स्मार्ट टीवीज से होगा।
iFFALCON Q73 सीरीज चार स्क्रीन साइज ऑप्शन में अवेलेबल है। इस टीवी में 4K UHD QLED डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रेजलूशन 3840 x 2160 पिक्सल, रिफ्रेश रेट 60Hz और आस्पेक्ट रेश्यो 16:09 है। इसकी स्क्रीन 450 निट्स ब्राइटनेस सपोर्ट करती है। इसको HDR 10+ और Dolby Vision का सपोर्ट मिला है। स्मार्ट टीवी में Motion blur का सपोर्ट भी दिया गया है।
बेहतर गेमिंग एक्सपीरियंस प्रदान करने के लिए iFFALCON Q73 टीवी में गेम मास्टर के साथ-साथ 120Hz Game एक्सलेटर, गेम बार और ALLM मोड दिया गया है। वहीं, शानदार साउंड के लिए स्मार्ट टीवी में Dolby Atmos और DTS Virtual:X सपोर्ट करने वाले स्पीकर दिए गए हैं। टीवी में स्टैंडर्ड, मूवी, म्यूजिक और वॉइस जैसे गेम मोड भी मिलते हैं।
यह स्मार्ट टीवी Google TV पर काम करता है। बेहतर कनेक्टिविटी के लिए स्मार्ट टीवी में तीन एचडीएमआई, एक यूएसबी, LAN, AV IN, हेडफोन जैक, वाई-फाई और ब्लूटूथ 5.0 दिया गया है।
iFFALCON Q73 सीरीज QLED TV 43 इंच, कीमत 26,999 रुपये
iFFALCON Q73 सीरीज QLED TV 50 इंच, कीमत 1,10,990 रुपये
iFFALCON Q73 सीरीज QLED TV 55 इंच, कीमत 1,16,990 रुपये
iFFALCON Q73 सीरीज QLED TV 65 इंच, कीमत 1,62,990 रुपये
iFFALCON Q73 सीरीज के स्मार्ट टीवी को आज यानी 28 अगस्त से ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट Flipkart से खरीदा जा सकता है।
आपको बता दें कि iFFALCON ने इस साल अप्रैल में iFFALCON S53 टीवी को पेश किया था। इस टीवी का प्राइस 12,999 रुपये तय किया गया है। टीवी में मिलने वाले फीचर की बात करें, तो इसमें 32 इंच का एलईडी डिस्प्ले दिया गया है। स्मूथ फंक्शनिंग के लिए टीवी में G31 MP2 GPU के साथ 64 बिट का क्वाड कोर प्रोसेसर दिया गया है।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Ajay Verma
Select Language