
Written By Ashutosh Ojha
Published By: Ashutosh Ojha | Published: Aug 27, 2025, 03:42 PM (IST)
Spotify India price hike
म्यूजिक स्ट्रीमिंग ऐप Spotify ने अपने यूजर्स के लिए नया मैसेजिंग फीचर लॉन्च किया है। इस फीचर की मदद से अब आप सीधे ऐप के अंदर ही अपने दोस्तों को गाने, पॉडकास्ट और ऑडियोबुक शेयर कर सकेंगे। पहले जहां गाना या प्लेलिस्ट शेयर करने के लिए लिंक को किसी दूसरे सोशल मीडिया या मैसेजिंग ऐप पर भेजना पड़ता था, वहीं अब यह काम Spotify के अंदर ही आसान हो जाएगा। कंपनी का कहना है कि इस फीचर से न सिर्फ ऐप बेहतर होगा बल्कि इसमें एक सोशल एलिमेंट भी जुड़ जाएगा। फिलहाल यह फीचर 16 साल से ऊपर के यूजर्स के लिए चुनिंदा देशों में शुरू किया गया है। और पढें: Spotify और Netflix जल्द ला रहे हैं पॉडकास्टिंग का नया तरीका, अब लोग पॉडकास्ट में सीधे ले सकते हैं हिस्सा
Spotify के अनुसार, नया मैसेजिंग फीचर बेहद सरल होगा। जब कोई यूजर गाना या पॉडकास्ट सुन रहा होगा तो उसे “शेयर” बटन पर क्लिक करना होगा। इसके बाद यूजर को अपने Spotify फ्रेंड्स की लिस्ट दिखाई देगी, जहां से वह सीधे उस व्यक्ति को गाना भेज सकेगा। बता दें भेजा गया गाना रिसीवर के पास मैसेज रिक्वेस्ट के रूप में पहुंचेगा, जिसे वह स्वीकार या अस्वीकार कर सकता है। एक बार रिक्वेस्ट एक्सेप्ट हो जाने के बाद, दोनों यूजर्स के बीच चैटिंग और गाने शेयर करना बिल्कुल आसान हो जाएगा। हालांकि अभी इस फीचर में ग्रुप चैटिंग की सुविधा नहीं दी गई है। और पढें: ChatGPT में अब मिलेगा ‘Mini Apps’ का मजा, Spotify, Canva और बाकी ऐप्स सीधे चैट में करें इस्तेमाल
कंपनी ने यह भी स्पष्ट किया है कि मैसेजिंग पूरी तरह सुरक्षित होगी। Spotify ने दावा किया है कि सभी बातचीत इंडस्ट्री स्टैंडर्ड के अनुसार एन्क्रिप्टेड रहेगी। साथ ही कंपनी की पॉलिसी के अनुसार, कोई भी यूजर ऐप पर अवैध या हानिकारक कंटेंट शेयर नहीं कर सकता। अगर किसी को कोई गलत या परेशान करने वाला मैसेज मिलता है तो वह उसे रिपोर्ट कर सकता है। ऐसे मामलों की समीक्षा मॉडरेटर्स करेंगे। इसके अलावा यूजर्स को ब्लॉक करने और चाहें तो मैसेजिंग फीचर से पूरी तरह बाहर निकलने का ऑप्शन भी दिया गया है। इस तरह Spotify ने सुरक्षा और प्राइवेसी दोनों पहलुओं का ध्यान रखा है। और पढें: Spotify ने फ्री यूजर्स के लिए बड़ा तोहफा, अब सुनो कोई भी गाना तुरंत!
यह पहली बार नहीं है जब Spotify ने मैसेजिंग फीचर लाया है। लगभग 8 साल पहले भी कंपनी ने ऐसा फीचर शुरू किया था लेकिन 2017 में इसे बंद कर दिया गया था क्योंकि यूजर्स इसका ज्यादा इस्तेमाल नहीं कर रहे थे। अब कंपनी ने इसे फिर से पेश किया है और उम्मीद जताई है कि इस बार लोग इसका इस्तेमाल ज्यादा करेंगे। हालांकि Spotify ने यह भी साफ किया है कि वह सोशल मीडिया ऐप्स की जगह नहीं लेना चाहता। Instagram, Facebook और X जैसे प्लेटफॉर्म्स पर शेयरिंग के मौजूदा ऑप्शन वैसे ही बने रहेंगे। नया फीचर सिर्फ ऐप के अंदर बेहतर एक्सपीरियंस के लिए लाया गया है। इसी बीच कंपनी ने हाल ही में अपनी सब्सक्रिप्शन कीमतें भी बढ़ाई हैं। भारत में इंडिविजुअल प्लान अब ₹139 का हो गया है, जबकि फैमिली प्लान 28% महंगा होकर ₹229 पर पहुंच गया है।