comscore
News

BGMI के बाद अब Shein की भी होगी भारत वापसी, Reliance कंपनी के साथ मिलाया हाथ!

Shein ने भारत वापसी के लिए मुकेश अंबानी की कंपनी Reliance के साथ हाथ मिलाया है। शीन कंपनी भारत में Reliance की पार्टनरशिप में कपड़े बेचेगी।

  • Published: May 19, 2023 5:29 PM IST

Highlights

  • साल 2020 में बैन हुई थी Shein कंपनी
  • Shein की वेबसाइट और ऐप भारत में भी काफी पॉपुलर
  • चीनी लिंक-अप के चलते बैन हुई थी कंपनी
Shein


BGMI पर लगा बैन अब हट गया है। इस खबर के बाद गेमर्स की खुशी फूले नहीं समा रही थी कि इसी बीच एक और चीनी ऐप बैन हटने की जानकारी सामने आई है। इस खबर को सुनकर लड़कियां खुशी से झूम उठेंगी। दरअसल, लेटेस्ट रिपोर्ट्स की मानें, तो पॉपुलर शॉपिंग ऐप ‘Shein’ भी जल्द ही भारत में वापसी करने वाली है। बता दें, Shein भारत की पॉपुलर शॉपिंग ऐप्स में से एक थी। हालांकि, भारत सरकार ने इस ऐप को जून 2020 में बैन कर दिया था। 2 साल के लंबे इंतजार के बाद अब फाइनली इस ऐप को दोबारा से भारत में लेकर आया जा रहा है। आइए जानते हैं पूरी डिटेल्स।

Shein ने Reliance के साथ मिलाया हाथ!

Financial Express की लेटेस्ट रिपोर्ट की मानें, तो Shein ऐप जल्द ही भारत में दोबारा से लॉन्च की जाने वाली है। जैसे कि हमने बताया इस शॉपिंग ऐप को भारत सरकार द्वारा साल 2020 में बैन कर दिया गया था। रिपोर्ट की मानें, तो Shein ने भारत वापसी के लिए मुकेश अंबानी की कंपनी Reliance के साथ हाथ मिलाया है।

शीन कंपनी भारत में Reliance की पार्टनर्शिप में कपड़े बेचेगी। शीन के कपड़े Reliance Trends के माध्यम से ऑफलाइन बेचे जाएंगे, जबकि Ajio के जरिए ऑनलाइन सेल उपलब्ध होगी। कहा जा रहा है कि भारत सरकार ने Shein और Reliance Industries के बीच की पार्टनरशिप को अप्रूव कर दिया है।

आपको बता दें, Shein बैन से पहले भारत की पॉपुलर ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट्स में से एक थी। खासतौर पर महिलाओं के बीच यह वेबसाइट काफी फेमस थी। शीन की अपनी ऐप और वेबसाइट दोनों ही थी। इसके अलावा, शीन कंपनी अपने कपड़े Amazon के जरिए भी बेचा करती थी। इस प्लेटफॉर्म की लोकप्रियता का सबसे बड़ा कारण यह था कि इस पर यूजर्स को कम दाम में डिजाइनर व स्टाइलिश कपड़े खरीद के लिए उपलब्ध होते थे।

साल 2020 में Shein ऐप हुई बैन

आपको बता दें, साल 2020 में सरकार ने एक-साथ 58 चीनी ऐप्स पर बैन लगा दिया था। इन ऐप्स में TikTok, UC Browser, Shein, Club Factory जैसे ऐप्स शामिल थे। सरकार ने इन ऐप्स को बैन करने का कारण इनके चीनी लिंक-अप बताए थे। कहा जा रहा था कि यह ऐप्स भारतीय यूजर्स का डेटा चीन से साझा कर रहे हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दें, Shein पहले चीनी कंपनी थी, लेकिन अब यह सिंगापुर बेस्ड कंपनी बन चुकी है।

  • Published Date: May 19, 2023 5:29 PM IST

दुनियाभर की लेटेस्ट tech news और reviews के साथ best recharge, पॉप्युलर मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव offers के लिए हमें फेसबुक, ट्विटर पर फॉलो करें। Also follow us on  Facebook Messenger for latest updates.