comscore

Samsung Galaxy Unpacked 2025: Galaxy S25 सीरीज के साथ Samsung XR हेडसेट होगा लॉन्च! जानें डिटेल्स

Samsung XR headset को Galaxy Unpacked 2025 इवेंट के तहत Galaxy S25 सीरीज के साथ पेश किया जा सकता है। यहां जानें सभी डिटेल्स।

Published By: Manisha | Published: Jan 21, 2025, 08:43 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Samsung कंपनी कल 22 जनवरी 2025 को अपना मच-अवेटेड Galaxy Unpacked 2025 इवेंट आयोजित करने जा रही है। इस इवेंट के जरिए कंपनी अपनी नेक्स्ट जनरेशन फ्लैगशिप सीरीज को Samsung Galaxy S25 सीरीज को लॉन्च करने वाली है। इसके साथ कंपनी इवेंट में कई अन्य डिवाइस भी पेश कर सकती है। लेटेस्ट लीक रिपोर्ट की मानें, तो कंपनी इस इवेंट में Samsung XR headset लॉन्च कर सकती है। यह हेडसेट मार्केट में मौजूद Apple Vision Pro को टक्कर देने वाला है। आइए जानते हैं इससे जुड़ी सभी डिटेल्स। news और पढें: 4000mAh बैटरी और 256GB स्टोरेज वाला महंगा Samsung फोन हुआ सस्ता, यहां मिल रहा 10,000 का बंपर Discount

लीक रिपोर्ट्स की मानें, तो कंपनी Samsung Galaxy Unpacked 2025 इवेंट के तहत नया गैजेट Samsung XR headset को लॉन्च कर सकती है। इस गैजेट में Samsung XR (Extended Reality) है, जिसे अभी ‘Project Moohan’ के तहत डेवलप किया जा रहा है। इसका नाम कोरियन में “infinity” है, जिसकी जानकारी सबसे पहले दिसंबर 2024 में सामने आई थी। जैसे कि हमने बताया सैमसंग क यह डिवाइस मार्केट में Apple Vision Pro को कड़ी टक्कर देने वाला है। news और पढें: Flipkart Black Friday Sale 2025: iPhone 16 समेत इन स्मार्टफोन पर बंपर ऑफर, जल्दी करें

Android XR ऑपरेटिंग सिस्टम

आपको बता दें, Google ने साल 2024 दिसंबर में Android XR ऑपरेटिंग सिस्टम से पर्दा उठाया था। इसी दौरान पहली बार Samsung XR headset देखने को मिला था। यह पहला ऐसा डिवाइस होगा, जो कि नए ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करेगा। इस हेडसेट को Google और Qualcomm की साझेदारी में डेवलप किया जा रहा है।

सैमसंग कंपनी ने इससे पहले वर्चुअल रियालिटी हेडसेट को साल 2015 में रिलीज किया था। वहीं, अब कंपनी XR लेकर आ रही है, जो कि Augmented reality, Virtual reality और Mixed Reality से मिक्स होगा।

मार्केट में पहले से ही Apple कंपनी Vision Pro हेडसेट लेकर आती है। इसके साथ Meta Quest 3 भी मार्केट में मौजूद है। सैमसंग का नया हेडसेट गूगल के कई एआई फीचर्स से लैस हो सकता है। इसमें गूगल क्रोम के जरिए वेब ब्राउजिंग करने, गूगल मैप के जरिए व्यू एक्सप्लोर करने और लाइव ट्रांसलेशन जैसे फीचर्स शामिल हैं।