comscore

CES 2025: Samsung ने Vision AI टेक्नोलॉजी से उठाया पर्दा, मिलेंगे कई खास फीचर

Samsung Vision AI: Consumer Electronic Show (CES) 2025 से पहले दक्षिण कोरियाई टेक कंपनी ने अपने स्मार्ट टीवी व मॉनिटर्स के लिए Vision AI टेक्नोलॉजी से पर्दा उठा दिया है। यहां जानें इससे जुड़ी सभी डिटेल्स।

Published By: Manisha | Published: Jan 06, 2025, 04:56 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Samsung ने (CES) 2025 से पहले Vision AI से पर्दा उठा दिया है। यह कंपनी की Artificial Intelligence (AI) टेक्नोलॉजी है, जो कि कंपनी के स्मार्ट टीवी और मॉनिटर्स में कई AI फीचर्स का एक्सेस प्रोवाइड करने वाली है। इस टेक्नोलॉजी का फर्स्ट लुक लास वेगास में आयोजित होने वाले Consumer Electronic Show (CES) 2025 से पहले रिवील कर दिया गया है। Vision AI को कंपनी के 2025 स्मार्ट टीवी पोर्टफोलियो में एक्सपेंड किया जाने वाला है, जिसमें Neo QLED, OLED और QLED टीवी शामिल हैं। आइए जानते हैं विजन एआई से जुड़ी सभी डिटेल्स। news और पढें: Samsung Galaxy F70 Series भारत में जल्द होगा लॉन्च, Flipkart पर होगी सेल

Samsung Introduces Vision AI Capabilities

कंपनी ने Newsroom पोस्ट के जरिए Samsung Vision AI का ऐलान किया है। इस नई टेक्नोलॉजी के जरिए सैमसंग स्मार्ट टीवी यूजर्स को नए AI फीचर्स का एक्सेस प्राप्त होगा। इन फीचर्स में Click to Search, Live Translate, Wallpapers आदि शामिल है। news और पढें: IMEI डेटाबेस में दिखा Samsung Galaxy Tab S12+, जल्द हो सकता है लॉन्च

सैमसंग ने विजन एआई के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि इसमें Click to Search फीचर को एड किया जाएगा। जैसे कि नाम से समझ आता है कि Click to Search फीचर के जरिए यूजर्स टीवी में कहीं भी क्लिक करके उससे जुड़ी जानकारी को सर्च कर सकेंगे। इस फीचर के जरिए आप स्क्रीन पर दिख रहे एक्टर्स, लोकेशन व ऑब्जेक्ट्स के बारे में जानकारी हासिल कर सकेंगे। news और पढें: 6000 के फ्लैट डिस्काउंट पर मिल रहा Samsung Galaxy S25 Plus 5G, खरीदने के लिए यहां करें Order

Live Translate फीचर की बात करें, तो इस फीचर के जरिए यजर्स को रियल-टाइम सबटाइटल ट्रांसलेशन प्राप्त होगा। Vision AI के जरिए आप अपने स्मार्ट टीवी में वॉलपेपर्स लगा सकते हैं, जिसके जरिए खाली पड़ी टीवी स्क्रीन को कैनवास के रूप में बदल सकेंगे।

Add Techlusive as a Preferred SourceAddTechlusiveasaPreferredSource

Vision AI को SmartThings ecosystem में भी इंटीग्रेट किया जाएगा, जिसके जरिए यूजर्स टीवी स्क्रीन को कई स्मार्ट होम फीचर के सेंट्रल हब की तरह इस्तेमाल कर सकेंगे। इसके अलावा, विजन एआई का इस्तेमाल करके आप अपने पेट्स व परिवार के सदस्यों का ख्याल भी रख सकते हैं। उदाहरण के तौर पर यदि आपके घर में कोई छोटा बच्चा है, तो यह एआई फीचर अपने आप ही बच्चे के सोने पर कमरे की स्मार्ट लाइट्स को डीम कर देगा और AC का नॉर्मल टेम्परेचर पर कर देगा।