Published By: Rohit Kumar | Published: Feb 17, 2023, 12:16 PM (IST)
सांकेतिक फोटो। (image: Samsung)
Samsung एक नई स्मार्टवॉच पर काम कर रहा है, जिसमें एक Projector को शामिल किया जाएगा। इस प्रोजेक्टर के इस्तेमाल से यूजर्स किसी भी दीवार या सरफेस को टीवी स्क्रीन की तरह इस्तेमाल कर सकेंगे और OTT कंटेंट भी देख सकते हैं। दरअसल, साउथ कोरियाई कंपनी ने एक पेटेंट दायर किया है, जिसमें इनबिल्ट प्रोजेक्टर गैलेक्सी स्मार्टवॉच का कॉन्सेप्ट इमेज दिखाया है। और पढें: क्या Samsung Galaxy S25 Edge के बाद नहीं आएगा S26 Edge? वजह आई सामने
कॉन्सेप्ट इमेज से पता चलता है कि Galaxy Smartwatch से लाइट को दूसरी तरफ प्रोजेक्टिंग किया जा रहा है। पेटेंट रिपोर्ट से पता चलता है वॉच में एक डिस्प्ले दिया जाएगा। साइड पोर्शन पर प्रोजेक्टर को फिट किया जाएगा। ऐसे में प्रोजेक्टर को कंट्रोल करना आसान हो जाएगा। हालांकि यह अधिकतम कितने एरिया पर बेहतर तरीसे से लाइट को प्रोडेक्ट कर पाएगा, उसके बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है। और पढें: इतना सस्ता मिल रहा Samsung Galaxy S25 5G, सेल में 5250 रुपये गिरी कीमत
LED Projector में कई प्रकार के लेंस का इस्तेमाल किया जा सकता है, जो पिक्चर क्वालिटी को मैनेज करने के भी काम आ सकते हैं। हालांकि अभी इस टेक्नोलॉजी के बारे में और ज्यादा जानकारी का खुलासा होना बाकी है। हालांकि पेटेंट के लिए डिजाइन देना कंपनी का एक रेगुलर प्रोसेस है और इससे पहले भी कई कॉन्सेप्ट डिजाइन सामने आ चुके हैं। लेकिन हर एक पेटेंट डिजाइन का मार्केट वर्जन तैयार नहीं हो पाता है।
सैमसंग की इस स्मार्टवॉच में बैटरी बैकअप का अहम रोल होगा। प्रोजेक्टर के लिए ज्यादा पावर की जरूरत होगी और लंबा बैकअप पाने के लिए कंपनी की क्या प्लानिंग उस बारे में अभी कोई जानकारी नहीं दी गई है। इसके बैकअप आदि को लेकर भी अभी कई जानकारी सामने आना बाकी हैं।
सैमसंग ने हाल ही में Samsung Galaxy Watch 5 में mensutral cycle tracking का फीचर शामिल किया गया है। आने वाले समय में और भी नए फीचर्स को शामिल किया जा सकता है।