07 Sep, 2025 | Sunday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

Samsung ने फ्लैगशिप स्मार्टफोन के लिए पेश किया 200MP का कैमरा, मोबाइल से कैप्चर होंगी धांसू फोटो

Samsung ने 200 Megapixel इमेज सेंसर से पर्दा उठा दिया है। यह कैमरा सेंसर फ्लैगशिप स्मार्टफोन के लिए तैयार किया गया है और इसमें कई लेटेस्ट टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया है।

Published By: Avanish Upadhyay

Published: Jan 17, 2023, 11:06 AM IST

200 Megapixel Image Sensor

Story Highlights

  • Samsung ने पेश किया 200 Megapixel इमेज सेंसर
  • सैमसंग का यह सेंसर ISOCELL HP2 पर तैयार किया है।
  • यह कम या ज्यादा रोशन पर भी ज्यादा संतुलित फोटो क्लिक करेगी।

Samsung Electronics ने मंगलवार को लेटेस्ट 200 Megapixel (MP) इमेज सेंसर से पर्दा उठाया है। इस सेंसर का नाम ISOCELL HP2 है। भविष्य में लॉन्च होने वाले प्रीमियम स्मार्टफोन के लिए इस प्रोसेसर में पिक्सल टेक्नोलॉजी को बेहतर किया है और यह धांसू क्वालिटी की पिक्चर क्लिक कर सकेगा। कुछ लीक्स में दावा किया जा चुका है कि Samsung Galaxy S 23 ultra में इस प्रोसेसर का इस्तेमाल किया जा सकता है। हालांकि अभी इसको लेकर कंपनी ने कंफर्म नहीं किया है।

ISOCELL HP2 पैक में 1/1.3” फॉर्मेट में 200 मिलियन 0.6 माइक्रोमीटर पिक्सल का इस्तेमाल किया गया गया है। इस साइज के सेंसर में 108MP का कैमरा दिया जाता है। इस लेटेस्ट कैमरा सेंसर की मदद से कैमरा बंप को बढ़ाने की जरूरत नहीं होगी। यूजर्स टॉप स्पेसिफिकेशन वाले स्मार्टफोन से हाई रेजोल्यूशन की पिक्चर को क्लिक कर सकेगा।

Samsung ने इस्तेमाल की नई टेक्नोलॉजी

Samsung ने इसमें एडवांस पिक्सल-बिनिंग टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है, जिसका नाम Tetra2pixel है। इसकी मदद से ISOCELL HP2 की काबिलियत को विस्तार करने में मदद मिलती है और यह अलग-अलग पिक्सल साइज के अलावा अलग-अलग लाइटिंग लेवल पर काम कर सकता है।

ज्यादा ब्राइटनेस में भी संतुलित फोटो क्लिक कर सकेंगे

Samsung ने इसमें नई Dual Vertical Transfer Gate (D-VTG) टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है। यह टेक्नोलॉजी हाई ब्राइटनेस के दौरान भी संतुलित लाइट वाली दमदार पिक्चर क्लिक कर सकती है। हर एक पिक्सल में एक Photo Diode शामिल है।

कम रोशनी में भी दमदार फोटो ले सकेंगे

इस सेंसर में कम रोशनी की सेटिंग का भी विकल्प है। यह ऑटो फोकस को Super QPD के साथ फोटो क्वालिटी को नेक्स्ट लेवल पर ले जा सकता है। इसमें 200MP कैमरा सेंसर एक साथ काम करेंगे। इसमें चारों पिक्सल एक साथ फोकस एडजेस्ट कर सकेंगे। यह होरिजोनटल और वर्टिकल ऑब्जेक्ट पर सपोर्ट करेगा।

TRENDING NOW

बताते चलें कि 200MP के कैमरे के साथ Motorola और Xiaomi जैसे ब्रांड पहले ही अपना स्मार्टफोन लॉन्च कर चुके हैं। शाओमी की रेडमी नोट 12 सीरीज में हाल ही में 200MP का कैमरा देखा जा चुका है। वहीं, मोटोरोला ने सबसे पहले 200MP के कैमरा वाला स्मार्टफोन पेश किया।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Avanish Upadhyay

Select Language