
सैमसंग के अपकमिंग स्मार्टफोन Samsung Galaxy Z Fold 5 और Galaxy Z Flip 5 पिछले कई महीनों से चर्चा में बने हुए हैं। इन दोनों फोल्डेबल डिवाइस से जुड़ी तमाम रिपोर्ट्स सामने आ चुकी हैं, जिनसे संभावित स्पेसिफिकेशन और कीमत का पता चला है। इस कड़ी में अब एक और रिपोर्ट सामने आई है। इससे गैलेक्सी जेड फोल्ड 5 और जेड फ्लिप 5 की बैटरी की जानकारी मिली है।
गिज्मोचाइना की रिपोर्ट के मुताबिक, साउथ कोरियन रेगुलेटरी एजेंसी सेफ्टी कोरिया के प्लेटफॉर्म पर कई फोटो देखी गई हैं, जिनमें चार रिमूवेबल बैटरी मौजूद हैं। ऐसे में माना जा रहा है कि सैमसंग अपने अपकमिंग गैलेक्सी जेड फोल्ड 5 और गैलेक्सी जेड फ्लिप 5 स्मार्टफोन में इन रिमूवेबल बैटरी देने की योजना बना रहा है। इसके पीछे कंपनी का मकसद बैटरी बदलने की प्रक्रिया को आसान बनाना है।
रिपोर्ट में आगे बताया गया है कि गैलेक्सी जेड फ्लिप 5 की सेकेंडरी बैटरी की क्षमता पुराने वर्जन के मुकाबले थोड़ी कम है। ऐसे में मुमकिन है कि सैमसंग फोन की बैटरी लाइफ को बेहतर बनाने के लिए क्वालकॉम की Snapdragon 8 Gen 2 चिप को इस्तेमाल कर सकता है। हालांकि, इस रिपोर्ट से बैटरी की पावर या अन्य किसी फीचर के बारे में कोई अपडेट नहीं मिला है।
पिछली मीडिया रिपोर्ट्स की मानें, तो सैमसंग गैलेक्सी जेड फोल्ड 5 एंड्रॉइड 13 पर काम करेगा। इसमें स्मूथ फंक्शनिंग के लिए 12GB तक RAM और 512GB तक इंटरनल स्टोरेज दी जाएगी। साथ ही, फोन में 50MP का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा।
इसके अलावा, हैंडसेट में 7.6 इंच का AMOLED डिस्प्ले दिया जा सकता है, जो फोल्ड होने पर 6.2 इंच का हो जाएगा। साथ ही, इसमें सुरक्षा के लिए Gorilla Glass Victus 2 का भी इस्तेमाल किया जा सकता है।
हालियां मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, सैमसंग गैलेक्सी जेड फ्लिप 5 स्मार्टफोन में बड़ा डिस्प्ले देखने को मिल सकता है। इसकी बाहरी स्क्रीन का साइज 3.8 इंच होगा। इसके अलावा, सीमलेस वर्किंग के लिए मोबाइल में Snapdragon 8 Gen 2 प्रोसेसर दिया जा सकता है। लेकिन, अभी तक फोन के अन्य फीचर से जुड़ी किसी प्रकार की जानकारी नहीं मिली है।
कोरियन कंपनी सैमसंग ने गैलेक्सी जेड फोल्ड 5 और फ्लिप 5 की लॉन्च डेट या फिर कीमत का ऐलान अभी तक नहीं किया है। मगर, लीक्स में कहा जा रहा है कि दोनों फोल्डेबल फोन्स को अगस्त में पेश किया जा सकता है और इनकी कीमत प्रीमियम रेंज में रखी जाने की उम्मीद है।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Ajay Verma
Select Language