
Samsung Galaxy Z Flip 6 की कीमत ऑनलाइन लीक हो गई है। यह फोन पिछले साल लॉन्च हुए Samsung Galaxy Z Flip 5 का अपग्रेड वर्जन होगा। लेटेस्ट लीक रिपोर्ट में फोन की कीमत लीक हो गई है। लीक की मानें, तो यह फोन दो वेरिएंट्स में लॉन्च होगा। इसमें 256GB स्टोरेज और 512GB स्टोरेज मॉडल्स शामिल होंगे। लीक से रिवील हुआ है कि Samsung का नेक्स्ट जनरेशन फ्लिप स्मार्टफोन पुराने मॉडल की तुलना में थोड़ा महंगा होने वाला है। आइए जानते हैं फोन की कीमत से जुड़ी सभी डिटेल्स।
SmartPrix की लेटेस्ट रिपोर्ट में OnLeaks का हवाला देते हुए Samsung Galaxy Z Flip 6 फोन की कीमत ऑनलाइन लीक की गई है। लीक की मानें, तो कंपनी इस फोन को दो स्टोरेज ऑप्शन में पेश करेगी। इसमें 256GB व 512GB स्टोरेज मॉडल्स शामिल होंगे। 256GB स्टोरेज मॉडल की कीमत $1099.99 USD (लगभग 91,999 रुपये) में पेश किया जाएगा। वहीं, इसका 512GB स्टोरेज मॉडल 1 लाख रुपये की कीमत पार कर देगा। 512GB स्टोरेज मॉडल को $1219.99 (लगभग 1,01,928 रुपये) में पेश किया जा सकता है।
Oh wait, I have the #Samsung #GalaxyZFlip6 storage variants, color options, weight and pricing (USD) to share with you as well…😏
Once again, on behalf of @Smartprix 👉🏻 https://t.co/L2ZYjZcz0Z pic.twitter.com/aqGjj7dE4b
— Steve H.McFly (@OnLeaks) June 12, 2024
Samsung ने फिलहाल अपने नेक्स्ट जनरेशन फ्लैगशिप फोल्डेबल स्मार्टफोन से जुड़ी ऑफिशियल जानकारी शेयर नहीं की है। माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में कुछ अनाउंसमेंट्स की जा सकती है। इस सीरीज के तहत कंपनी न केवल Samsung Galaxy Z Flip 6 बल्कि Samsung Galaxy Z Fold 6 फोन भी पेश करेगी। फिलहाल फोल्डेबल फोन की कीमत लीक नहीं हुई है।
Samsung Galaxy Z Flip 5 के फीचर्स की बात करें, तो 6.7 इंच का Full HD+ AMOLED प्राइमरी कैमरा दिया गया है, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz का है। इसके अलावा, फोन में 3.4 इंच का कवर डिस्प्ले मिलता है। इस डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 60Hz का है।
इसके अलावा, यह फोन Qualcomm Snapdragon 8 Gen 2 प्रोसेसर से लैस है। फोटोग्राफी के लिए फोन में 12MP का प्राइमरी कैमरा मिलता है। इसके साथ 12MP का वाइड एंगल लेंस मौजूद है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए 10MP फ्रंट कैमरा मिलता है। इस फोन की बैटरी 3,700mAh की है।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Manisha
Select Language