Written By Ajay Verma
Published By: Ajay Verma | Published: Jan 03, 2024, 08:52 AM (IST)
Samsung Galaxy Unpacked 2024 की डेट अनाउंस कर दी गई है। इस मेगा इवेंट की थीम AI (Artificial Intelligence) है। इसके प्रमोशनल वीडियो में भी ‘Galaxy AI is coming’ लिखकर टीज किया जा रहा है। ऐसे में माना जा रहा है कि इस बार Samsung Galaxy S24 Series के स्मार्टफोन में एआई फीचर्स देखने को मिल सकते हैं। हालांकि, कंपनी ने अभी तक अपकमिंग सीरीज की आने वाले फोन्स की लॉन्चिंग को लेकर कोई अपडेट नहीं दिया है। और पढें: क्या Samsung Galaxy S25 Edge के बाद नहीं आएगा S26 Edge? वजह आई सामने
सैमसंग के मुताबिक, Galaxy Unpacked 2024 इवेंट 17 जनवरी को होगा। इस इवेंट की स्ट्रीमिंग कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट और यूट्यूब चैनल पर होगी। इसे रात 11:30 बजे से लाइव देखा जा सकेगा। और पढें: इतना सस्ता मिल रहा Samsung Galaxy S25 5G, सेल में 5250 रुपये गिरी कीमत
Who’s ready for a new era of mobile?! #SamsungUnpacked is going to be epic. Don’t miss out.
❤️ to follow along for a never-before-seen debut. pic.twitter.com/EImcAXmq6s
— Samsung Mobile (@SamsungMobile) January 2, 2024
सैमसंग इंडिया अपनी ऑफिशियल वेबसाइट पर प्री-रिजर्व लाइव कर दिया है। इसकी कीमत 1,999 रुपये है। इस खरीदने वाले ग्राहकों को 5000 रुपये तक के बेनेफिट्स और नए गैलेक्सी डिवाइस की अर्ली डिलीवरी मिलेगी।
अब तक सामने आई रिपोर्ट्स की मानें, तो Samsung Galaxy S24 सीरीज के तहत Samsung Galaxy S24, Samsung Galaxy S24 Plus और Samsung Galaxy S24 Ultra को बाजार में उतारा जाएगा। इन तीनों स्मार्टफोन में पावर के लिए क्वालकॉम का Snapdragon 8 Gen 3 या फिर Exynos 2400 चिपसेट दी जाएगी। इन तीनों में अलग-अलग साइज की स्क्रीन मिलेंगी।
गैलेक्सी एस 24 और एस 24 प्लस में 50MP का कैमरा दिया जाएगा, जिसकी मदद से यूजर हाई-क्वालिटी की इमेज और 8के वीडियो रिकॉर्ड कर पाएंगे। वहीं, गैलेक्सी एस 24 अल्ट्रा में 200MP का कैमरा मिलेगा, जो बेहतर जूम के साथ आएगा। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए तीनों डिवाइस में 32MP कैमरा मिलने की उम्मीद है।
तीनों अपकमिंग स्मार्टफोन्स में फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करने वाली दमदार बैटरी दी जा सकती है। इनमें कनेक्टिविटी के लिए डुअल सिम स्लॉट, ई-सिम, वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटूथ और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट जैसे स्पेक्स मिल सकते हैं।