29 Aug, 2025 | Friday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

Samsung Galaxy Unpacked 2024: इस दिन होगा मेगा इवेंट, लॉन्च होंगे कंपनी के दमदार फोन्स

Samsung Galaxy Unpacked 2024 इवेंट की घोषणा कर दी गई है। इसमें Samsung Galaxy S24 Series से पर्दा उठाया जा सकता है।

Published By: Ajay Verma

Published: Jan 03, 2024, 08:52 AM IST

Samsung Galaxy Unpacked 2024

Story Highlights

  • Samsung Galaxy Unpacked 2024 की डेट अनाउंस हो गई है।
  • इस इवेंट में Samsung Galaxy S24 Series को पेश किया जा सकता है।
  • इस लाइनअप के तहत तीन स्मार्टफोन को बाजार में उतारा जा सकता है।

Samsung Galaxy Unpacked 2024 की डेट अनाउंस कर दी गई है। इस मेगा इवेंट की थीम AI (Artificial Intelligence) है। इसके प्रमोशनल वीडियो में भी ‘Galaxy AI is coming’ लिखकर टीज किया जा रहा है। ऐसे में माना जा रहा है कि इस बार Samsung Galaxy S24 Series के स्मार्टफोन में एआई फीचर्स देखने को मिल सकते हैं। हालांकि, कंपनी ने अभी तक अपकमिंग सीरीज की आने वाले फोन्स की लॉन्चिंग को लेकर कोई अपडेट नहीं दिया है।

Samsung Galaxy Unpacked 2024 date

सैमसंग के मुताबिक, Galaxy Unpacked 2024 इवेंट 17 जनवरी को होगा। इस इवेंट की स्ट्रीमिंग कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट और यूट्यूब चैनल पर होगी। इसे रात 11:30 बजे से लाइव देखा जा सकेगा।

प्री-बुकिंग हुई शुरू

सैमसंग इंडिया अपनी ऑफिशियल वेबसाइट पर प्री-रिजर्व लाइव कर दिया है। इसकी कीमत 1,999 रुपये है। इस खरीदने वाले ग्राहकों को 5000 रुपये तक के बेनेफिट्स और नए गैलेक्सी डिवाइस की अर्ली डिलीवरी मिलेगी।

Samsung Galaxy S24 सीरीज की डिटेल

अब तक सामने आई रिपोर्ट्स की मानें, तो Samsung Galaxy S24 सीरीज के तहत Samsung Galaxy S24, Samsung Galaxy S24 Plus और Samsung Galaxy S24 Ultra को बाजार में उतारा जाएगा। इन तीनों स्मार्टफोन में पावर के लिए क्वालकॉम का Snapdragon 8 Gen 3 या फिर Exynos 2400 चिपसेट दी जाएगी। इन तीनों में अलग-अलग साइज की स्क्रीन मिलेंगी।

गैलेक्सी एस 24 और एस 24 प्लस में 50MP का कैमरा दिया जाएगा, जिसकी मदद से यूजर हाई-क्वालिटी की इमेज और 8के वीडियो रिकॉर्ड कर पाएंगे। वहीं, गैलेक्सी एस 24 अल्ट्रा में 200MP का कैमरा मिलेगा, जो बेहतर जूम के साथ आएगा। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए तीनों डिवाइस में 32MP कैमरा मिलने की उम्मीद है।

TRENDING NOW

तीनों अपकमिंग स्मार्टफोन्स में फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करने वाली दमदार बैटरी दी जा सकती है। इनमें कनेक्टिविटी के लिए डुअल सिम स्लॉट, ई-सिम, वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटूथ और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट जैसे स्पेक्स मिल सकते हैं।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Ajay Verma

Select Language