
Samsung एक नए प्रीमियम एंड्रॉयड टैबलेट सीरीज पर काम कर रहा है। कंपनी इस साल के अंत में Samsung Galaxy Tab S9 Series लॉन्च कर सकती है। सैमसंग का अपकमिंग टैबलेट Galaxy Tab S8 का स्कसेसर होगा, जिसे पिछले साल लॉन्च किया गया था। अभी तक कंपनी ने सीरीज की लॉन्चिंग और फीचर्स को लेकर कोई आफिशियल घोषणा नहीं की है।
हालांकि, रिपोर्ट में कहा जा रहा है कि Galaxy Tab S9 Series जल्द लॉन्च हो सकती है। हाल में अपकमिंग टैबलेट को 3C सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर देखा गया है। लिस्टिंग में इसके खास स्पेसिफिकेशन का खुलासा हुआ है। आइये, इसके बारे में डिटेल में जानने के लिए नीचे पढ़ें।
IT Home की रिपोर्ट के अनुसार, Samsung Galaxy Tab S9 टैबलेट को 3C सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर स्पॉट किया गया है। लिस्टिंग में फोन की बैटरी कैपेसिटी के बारे में बताया गया है। लिस्टिंग की मानें तो सैमसंग के इस अपकमिंग टैबलेट में 8160mAh की रेटेड बैटरी कैपेसिटी होगी। इसका मतलब है कि टैबलेट की फिजिकल बैटरी कैपेसिटी 8400mAh-8500mAh के बीच हो सकती है। टैबलेट को EB-BX716ABY मॉडल नंबर के साथ देखा गया है।
अगर हम Galaxy Tab S8 की बैटरी की बात करें तो इसमें 8000mah की बैटरी मिलती है। इसका मतलब है कि Galaxy Tab S9 को इस बार कंपनी बड़े बैटरी पैक के साथ लॉन्च करेगी। यह देखा जाना बाकी है कि कंपनी बड़ी बैटरी के कारण टैबलेट का फॉर्म फैक्टर बदलती है या फिर सैमसंग डिस्प्ले साइज को 11 इंच रखते हुए बैटरी की कैपेसिटी को बढ़ा देगी। अभी स्क्रीन साइज की कोई जानकारी सामने नहीं आई है।
बता दें कि Samsung Galaxy Tab S9 Series के तहत कंपनी तीन प्रीमियम टैबलेट ला सकती है। इसमें Galaxy Tab S9, Galaxy Tab S9 Plus और Galaxy Tab S9 Ultra शामिल होंगे। सीरीज के एंट्री लेवल Galaxy Tab S9 के Wi-Fi वेरिएंट का मॉडल नंबर SM-X710 और 5G वेरिएंट का मॉडल नंबर SM-X718U होगा।
वहीं, Galaxy Tab S9+ को Wi-Fi वेरिएंट का मॉडल नंबर SM-X810, 5G (Global) का SM-X816B और 5G (US) वेरिएंट का मॉडल नंबर SM-X818U होगा।
इसके अलावा, Galaxy Tab S9 Ultra (Wi-Fi) को SM-X910 मॉडल नंबर के साथ, 5G Global वेरिएंट को SM-X916B और 5G US वेरिएंट को SM-X918U मॉडल नंबर के साथ लाया जाएगा।
फिलहाल, अपकमिंग सीरीज के बारे में इतनी ही जानकारी है। उम्मीद है कि कंपनी इसके बारे में अन्य जानकारियां रिवील करेगी।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Mona Dixit
Select Language