
Written By Manisha
Edited By: Manisha | Published By: Manisha | Published: Sep 04, 2025, 03:39 PM (IST)
Samsung Unpacked इवेंट के दौरान कंपनी ने अपनी लेटेस्ट टैबलेट Samsung Galaxy Tab S11 सीरीज को लॉन्च कर दिया है। इस सीरीज में दो टैब Samsung Galaxy Tab S11 और Samsung Galaxy Tab S11 Ultra शामिल हैं। फीचर्स की बात करें, तो ये टैब MediaTek Dimensity 9400 प्रोसेसर व 12MP सेल्फी कैमरा के साथ आते हैं। एस11 में जहां 8400mAh बैटरी मिलती है, वहीं अल्ट्रा मॉडल में 11,600mAh बैटरी दी गई है। आइए जानते हैं टैब की कीमत और खूबियां। और पढें: दिवाली सेल में गिरी Samsung Galaxy S24 5G की कीमत, 74999 रुपये वाला फोन सिर्फ 38,999 में होगा आपका
कंपनी ने Samsung Galaxy Tab S11 के Wifi मॉडल को $800 (लगभग 70,400 रुपये) की कीमत में पेश किया है। यह दाम टैब के 12GB RAM + 128GB स्टोरेज वेरिएंट का है। वहीं, टैब Samsung Galaxy Tab S11 Ultra (Wi-Fi) की कीमत $1,200 (लगभग 1,05,740 रुपये) है। यह दाम 256GB स्टोरेज की है। 1TB की कीमत $1,620 (लगभग 1,42,760 रुपये) है। और पढें: Samsung इस दिन ला रहा अपना पहला XR हेडसेट, Apple Vision Pro को मिलेगी जोरदार टक्कर
Samsung Galaxy Tab S11 टैब में 11.0 इंच Dynamic AMOLED 2X डिस्प्ले दिया गया है। डिस्प्ले में 1600 Nits तक की पीक ब्राइटनेस दी गई है। इसके अलावा, टैब MediaTek Dimensity 9400+ प्रोसेसर से लैस है। कंपनी ने इसमें 12GB RAM व 512GB तक की स्टोरेज दी है। स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 2TB तक बढ़ाया जा सकता है। और पढें: Samsung Galaxy Z Fold7 5G पर 18000 रुपये से भी ज्यादा का Discount, अभी क्लेम करें Offer
फोटोग्राफी के लिए टैब में 13MP का रियर कैमरा दिया गया है। वहीं, सेल्फी के लिए इसमें 12MP का फ्रंट कैमरा मिलता है। इस टैब में 8400mAh की बैटरी मिलती है, जिसके साथ आपको 45W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलता है।
Samsung Galaxy Tab S11 Ultra टैब में 14.6 इंच Dynamic AMOLED 2X डिस्प्ले मिलता है, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz का है। इस डिस्प्ले में 1600 Nits तक की पीक ब्राइटनेस मिलती है। इसके अलावा, टैब MediaTek Dimensity 9400+ प्रोसेसर से लैस है। कंपनी ने इसमें 16GB RAM व 1GB तक की स्टोरेज दी है। स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 2TB तक बढ़ाया जा सकता है। ऑडियो के लिए इसमें क्वाड स्पीकर सिस्टम मिलता है।
फोटोग्राफी के लिए टैब में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इस सेटअप में 13MP का प्राइमरी कैमरा और 8MP का अल्ट्रा-वाइड सेंसर दिया गया है। वहीं, सेल्फी के लिए इसमें 12MP का फ्रंट कैमरा मिलता है। इस टैब की बैटरी 11,600mAh की है, जिसके साथ आपको 45W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलता है।