comscore

Samsung Galaxy Tab S10 Plus धाकड़ फीचर्स के साथ जल्द होगा लॉन्च, सर्टिफिकेशन से मिले संकेत!

Samsung Galaxy Tab S10 Plus जल्द ही लॉन्च किया जा सकता है। यह Samsung Galaxy Tab S9 Plus का अपग्रेड वर्जन हो सकता है, जिसे कंपनी ने पिछले साल जुलाई में लॉन्च किया था। यहां जानें टैब से जुड़ी सभी डिटेल्स।

Published By: Manisha | Published: Mar 19, 2024, 01:16 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • Samsung Galaxy Tab S10 Plus जल्द हो सकता है मार्केट में लॉन्च
  • यह टैब होगा Samsung Galaxy Tab S9 Plus का अपग्रेड वर्जन
  • इस टैब में मिलेंगे अपग्रेडेड फीचर्स
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Samsung कंपनी जल्द ही अपने टैबलेट लाइनअप को एक्सपेंड करने की तैयारी कर रही है। लेटेस्ट लीक रिपोर्ट की मानें, तो यह टैबलेट Samsung Galaxy Tab S10 Plus हो सकता है। यह टैब SafetyKorea सर्टिफिकेशन साइट पर स्पॉट किया गया है। जैसे कि नाम से पता लगता है कि यह टैब Samsung Galaxy Tab S9 Plus का अपग्रेड वर्जन होगा, जिसके कंपनी ने पिछले साल जुलाई में लॉन्च किया था। ऐसे में माना जा सकता है कि कंपनी इस साल भी जुलाई महीने में नया टैब मार्केट में पेश कर सकती है। आइए जानते हैं इस टैब से जुड़ी सभी डिटेल्स। news और पढें: Amazon Diwali Sale: Samsung और Xiaomi जैसे ब्रांड्स की 43-inch TVs पर मिल रहा भारी डिस्काउंट

MySmartPrice की लेटेस्ट लीक रिपोर्ट में जानकारी दी गई है कि मॉडल नंबर EB-BX828ABE का Samsung डिवाइस SafetyKorea सर्टिफिकेशन साइट पर स्पॉट किया गया है। रिपोर्ट की मानें, तो यह Samsung Galaxy Tab S10 Plus टैब हो सकता है। लिस्टिंग के जरिए टैब की बैटरी से जुड़ी जानकारी सामने आई है। इसके अलावा, लिस्टिंग में टैब से जुड़ी अन्य किसी प्रकार की डिटेल्स रिवील नहीं की गई है। news और पढें: क्या Samsung Galaxy S25 Edge के बाद नहीं आएगा S26 Edge? वजह आई सामने

जैसे कि हमने बताया सैमसंग का यह नेक्स्ट जनरेशन टैबलेट पिछले साल जुलाई में लॉन्च हुए Samsung Galaxy Tab S9 Plus का अपग्रेड वर्जन हो सकता है। ऐसे में उम्मीद की जा सकती है कि इस टैब के फीचर्स पुराने मॉडल की तुलना में ज्यादा बेहतर होंगे। news और पढें: इतना सस्ता मिल रहा Samsung Galaxy S25 5G, सेल में 5250 रुपये गिरी कीमत

Samsung Galaxy Tab S9 Plus के फीचर्स

-12.4 इंच का Dynamic AMOLED 2X डिस्प्ले

-Snapdragon 8 Gen 2 प्रोसेसर

-13MP का प्राइमरी कैमरा

-12MP का फ्रंट कैमरा

-10,090mAh बैटरी

कीमत और डिस्प्ले

Samsung Galaxy Tab S9 Plus को पिछले साल 90,999 रुपये की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया गया था। यह दाम टैब के 256GB स्टोरेज वेरिएंट का है। फीचर्स की बात करें, तो इस टैब में 12.4 इंच का Dynamic AMOLED 2X डिस्प्ले दिया गया है।

प्रोसेसर, कैमरा और बैटरी

इसके अलावा, यह टैब Snapdragon 8 Gen 2 प्रोसेसर से लैस है। फोटोग्राफी के लिए इस टैब में 13MP का प्राइमरी कैमरा दिया गया है। इसके साथ 8MP का सेकेंडरी कैमरा मौजूद है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए टैब में 12MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है। इस टैब की बैटरी 10,090mAh की है।