comscore

Samsung Galaxy M07 4G फोन 50MP कैमरा के साथ होगा लॉन्च! कीमत-फीचर्स लीक

Samsung Galaxy M07 4G फोन की कीमत और फीचर्स ऑनलाइन लीक हो गए हैं। यह फोन 50MP कैमरा और 5000mAh बैटरी के साथ आ सकता है। यहां जानें डिटेल्स।

Published By: Manisha | Published: Aug 27, 2025, 06:27 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Samsung Galaxy M07 4G स्मार्टफोन जल्द मार्केट में दस्तक देने वाला है। यह इस साल मार्च में लॉन्च हुए Samsung Galaxy M06 5G का ही नया वर्जन होने वाला है। फोन के फीचर्स ऑनलाइन लीक हो चुके हैं। यह फोन 6.7 इंच LCD डिस्प्ले के साथ दस्तक दे सकता है। इसके अलावा, फोन MediaTek Helio G99 प्रोसेसर से लैस हो सकता है। फोटोग्राफी के लिए फोन में 50MP का प्राइमरी कैमरा दिया जा सकता है। वहीं, फोन की बैटरी 5000mAh की हो सकती है। आइए जानते हैं सभी डिटेल्स। news और पढें: Samsung Galaxy S25 Ultra हुआ 11,000 रुपये सस्ता, 200MP कैमरा के साथ मिलेंगे धांसू फीचर्स

Samsung Galaxy M07 4G Price in India leak

SmartPrix की लेटेस्ट लीक रिपोर्ट में Samsung Galaxy M07 4G की कीमत और खूबियों से जुड़ी डिटेल्स लीक की गई है। लीक के मुताबिक, इस फोन को कंपनी 8000 रुपये से 9000 रुपये तक के बीच में पेश कर सकती है। यह मार्च में लॉन्च हुए Samsung Galaxy M06 5G रुपये की कीमत की तुलना में सस्ता होगा। इस फोन को कंपनी ने 9,499 रुपये की कीमत में पेश किया था। इसमें फोन का 4GB RAM + 128GB स्टोरेज वेरिएंट पेश किया गया था। वहीं, 6GB RAM की कीमत 10,999 रुपये है। news और पढें: Rs 7999 से कम में खरीदें Samsung और Realme के धांसू फोन, मिलेगी 6300mAh तक की बैटरी

Samsung Galaxy M07 4G Specs leak

-6.7 इंच का HD+ डिस्प्ले

-MediaTek Helio G99 प्रोसेसर

-4GB RAM + 64GB स्टोरेज

-50MP का प्राइमरी

-5000mAh बैटरी

लीक फीचर्स पर नजर डालें, तो फोन में कंपनी 6.7 इंच का HD+ डिस्प्ले दे सकती है। इस फोन में 90Hz रिफ्रेश रेट व 720×1,600 पिक्सल रेजलूशन मिल सकता है। इसके अलावा, फोन MediaTek Helio G99 प्रोसेसर से लैस होगा। इस फोन में 4GB RAM + 64GB स्टोरेज मिल सकती है।

फोटोग्राफी के लिए फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया जा सकता है, जिसमें 50MP का प्राइमरी और 2MP का सेकेंडरी कैमरा मौजूद हो सकता है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए 8MP का फ्रंट कैमरा मिल सकता है। फोन की बैटरी 5000mAh की होगी, जिसके साथ 25W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिल सकता है।