Written By Ashutosh Ojha
Published By: Ashutosh Ojha | Published: Sep 30, 2025, 02:21 PM (IST)
Apple foldable iPhone
और पढें: Apple अगले साल लॉन्च कर सकता है सिर्फ तीन iPhone, जानिए कौन-कौन से
Samsung डिस्प्ले के अध्यक्ष Lee Cheong ने हाल ही में एक बयान में कहा कि कंपनी ‘North American client‘ के लिए OLED फोल्डेबल डिस्प्ले की बड़े पैमाने पर प्रोडक्शन की तैयारी कर रही है। हालांकि Lee Cheong ने क्लाइंट का नाम नहीं बताया, लेकिन टेक जगत में अनुमान लगाया जा रहा है कि यह Apple हो सकता है। Apple के पहले फोल्डेबल iPhone के अगले साल लॉन्च होने की अफवाहें लंबे समय से चल रही हैं और अब ऐसा लगता है कि Samsung ने अनजाने में इस बात की पुष्टि कर दी है। और पढें: iPhone 18 Pro और iPhone 18 Pro Max में मिलेगा ट्रांसपेरेंट डिजाइन! Nothing को मिलेगी टक्कर!
Lee Cheong के अनुसार, Samsung अगले साल की तीसरी तिमाही में 8.6वीं जनरेशन के OLED पैनल बनाना शुरू करेगी। यह नया पैनल पुराने 6वीं जनरेशन वाले पैनल से ज्यादा अच्छे और जल्दी बनते हैं। टेक एक्सपर्ट्स का कहना है कि यह पैनल खासतौर पर फोल्डेबल फोन के लिए बनाए गए हैं। हालांकि Apple ने अभी तक फोल्डेबल iPhone के बारे में कुछ नहीं कहा है, लेकिन Samsung की यह जानकारी बताती है कि Apple इस नए फोन पर काम कर रहा है। और पढें: Apple iPhone Fold की लॉन्चिंग टली, अब 2027 में आ सकता है कंपनी का पहला फोल्डेबल, लीक में हुआ खुलासा
अफवाहों के अनुसार, Apple का फोल्डेबल iPhone दो iPhone Air जैसे पतले डिवाइस को एक साथ जोड़कर बनाया जाएगा। iPhone Air अपने 5.6mm मोटाई के कारण सबसे पतला iPhone माना जाता है और Apple की कोशिश होगी कि फोल्डेबल iPhone की मोटाई 10mm से कम रखी जाए। तुलना के लिए, Samsung Z Fold 7 की मोटाई 8.9mm है। इस डिवाइस में Apple का नया A20 चिपसेट इस्तेमाल होने की उम्मीद है, जो अगले जनरेशन की प्रोसेसिंग और बैटरी एफिशिएंसी देगा।
iPhone fold का लॉन्च iPhone 18 सीरीज के साथ सितंबर 2026 में होने की संभावना है। अफवाहें यह भी हैं कि Apple इसे iPhone 18 Pro, 18 Pro Max और अगले iPhone Air के साथ पेश करेगा, जबकि सामान्य iPhone 18 और iPhone 18e का लॉन्च 2027 की शुरुआत में हो सकता है। कीमत की बात करें तो यह डिवाइस 2000 डॉलर (लगभग 1,76,000 रुपये) से ऊपर की हो सकती है।