08 Sep, 2025 | Monday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

फोल्डेबल स्मार्टफोन के बाद Samsung लाएगा फोल्डेबल टैबलेट और लैपटॉप "Flex G"

Samsung जल्द ही फोल्डबेल टैबलेट और फोल्डेबल स्क्रीन वाले लैपटॉप को बाजार में उतार सकता है। कंपनी के शीर्ष अधिकारी ने इसके प्रोटोटाइप की जानकारी शेयर की है।

Published By: Harshit Harsh

Published: Aug 17, 2023, 10:41 AM IST | Updated: Aug 17, 2023, 10:50 AM IST

Foldable-tablet

Story Highlights

  • Samsung अब फोल्डेबल टैबलेट पर भी काम कर रहा है।
  • कंपनी ने शीर्ष अधिकारी ने ऐसे दो कॉन्सेप्ट डिवाइसेज के बारे में कंफर्म किया है।
  • इस साल CES और MWC में कंपनी ने अपने फोल्डेबल डिस्प्ले को शोकेस किया था।

Samsung ने पिछले दिनों अपने नए फोल्डेबल स्मार्टफोन्स Galaxy Z Fold5 और Galaxy Z Flip5 को लॉन्च किया है। इन दोनों फोल्डेबल स्मार्टफोन के बाद कंपनी अब फोल्डेबल टैबलेट और फोल्डेबल डिस्प्ले वाले लैपटॉप की तैयारी कर रही है। दक्षिण कोरियाई कंपनी के फ्लेक्सिबल स्क्रीन वाले टैबलेट और लैपटॉप के कॉन्सेप्ट मॉडल्स के बारे में डिटेल सामने आई है। सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स के प्रेसिडेंट टी एम रोह (T M Roh) ने The Independent ऑनलाइन प्लेटफॉर्म से बात करते हुए कंफर्म किया है कि सैमसंग फ्लेक्सिबल स्क्रीन वाले टैबलेट और लैपटॉप पर काम कर रहा है। इसके लिए कंपनी ने बड़ा इन्वेस्टमेंट किया है। एक बार इसकी फंडामेंटल टेक्नोलॉजी डेवलप हो जाएगी तो इसे कंज्यूमर के लिए बाजार में उतारा जाएगा।

कंपनी ने किया कंफर्म

हालांकि, दक्षिण कोरियाई कंपनी के शीर्ष अधिकारी ने अपकमिंग फोल्डेबल स्क्रीन वाले इन डिवाइसेज को बाजार में उतारे जाने की कोई टाइमलाइन शेयर नहीं की है। ऐसा लग रहा है कि फिलहाल ये डिवाइसेज अभी रिसर्च और इनोवेशन फेज में है। टेस्टिंग पूरी होने के बाद इनको बाजार में कंज्यूमर्स के लिए लाया जा सकता है। सैमसंग साल 2013 से ही फोल्डेबल डिस्प्ले टेक्नोलॉजी को लेकर गंभीर रहा है। कंपनी ने कई साल टेस्टिंग के बाद 2019 में अपना पहला फोल्डेबल फोन Galaxy Fold लॉन्च किया था। 2013 में आयोजित हुए CES में कंपनी ने Samsung Youm के नाम से एक कॉन्सेप्ट मॉडल शोकेस किया था, जिसे पहले Galaxy Fold का प्रोटोटाइप कहा जाता है।

Image: Samsung Elec

“Flex G” के नाम से होगा लॉन्च!

इस साल आयोजित हुए कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो (CES 2023) और मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस (MWC 2023) में भी कंपनी ने अपने फोल्डेबल डिस्प्ले वाले कई डिवाइसेज शोकेस किए थे। कंपनी इनमें से दो फोल्डिंग टैबलेट और फ्लेकिस्बल लैपटॉप पर काम कर रही है। सैमसंग के पहले टैबलेट में स्क्रीन दाहिनी तरफ से 2 इंच बाहर निकल जाएगी, जबकि दूसरा प्रोटोटाइप एक ट्रिपल फोल्ड स्क्रीन वाले टैबलेट का है। कंपनी अपने फोल्डेबल टैबलेट को “Flex-G” के नाम से बाजार में उतार सकती है।

TRENDING NOW

कैसे काम करता है फ्लेक्सिबल डिस्प्ले?

फोल्डेबल स्क्रीन वाले टैबलेट, स्मार्टफोन या लैपटॉप में फ्लेक्सिबल OLED (ऑर्गेनिक लाइट एमिटिंग डायोड) अल्ट्रा-थिन ग्लास टेक्नोलॉजी वाले डिस्प्ले का इस्तेमाल किया जाता है। इसमें मौजूद LED में इलेक्ट्रिक करेंट सप्लाई होता है और डिस्प्ले की लाइट जलती है। इस स्क्रीन में विविड कलर और बेहतरीन कॉन्ट्रास्ट रेश्यो मिलता है। फ्लेक्सिबल डिस्प्ले टेक्नोलॉजी के लिए हार्डवेयर के साथ-साथ अच्छे सॉफ्टवेयर सपोर्ट की भी जरूरत होती है ताकि टच सेंसिटिविटी से लेकर डिस्प्ले रेजलूशन और ऑप्टिमल यूजर एक्सपीरियंस को बेहतर किया जा सके।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Harshit Harsh

Select Language