comscore

Redmi Pad 2 की इंडिया लॉन्चिंग कंफर्म, Stylus सपोर्ट के साथ देगा दस्तक

Redmi Pad 2 जल्द ही भारत में लॉन्च होने वाला है। कंपनी ने फाइनली टैब की इंडिया लॉन्चिंग कंफर्म कर दी है। यहां जानें सभी डिटेल्स।

Published By: Manisha | Published: Jun 02, 2025, 01:17 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Redmi Pad 2 भारत में जल्द लॉन्च होने वाला है। कंपनी ने अपने अपकमिंग टैब को टीज करना शुरू कर दिया है। Amazon पर टैब को डेडिकेटेड माइक्रोसाइट लाइव कर दी गई है। इस साइट के जरिए न केवल टैब की इंडिया लॉन्चिंग कंफर्म हुई है बल्कि इस टैब के कई अहम फीचर्स भी लॉन्च से पहले रिवील हो गए हैं। यह टैब बड़ी स्क्रीन व जंबो बैटरी से लैस होने वाला है। यह टैब Redmi Pad का अपग्रेड वर्जन होने वाला है, जिसे कंपनी ने आज से 3 साल पहले भारतीय बाजार में पेश किया था। आइए जानते हैं इससे जुड़ी सभी डिटेल्स। news और पढें: Amazon Diwali Sale: Samsung और Xiaomi जैसे ब्रांड्स की 43-inch TVs पर मिल रहा भारी डिस्काउंट

Redmi India ने अपने ऑफिशियल X हैंडल के जरिए Redmi Pad 2 टैब की इंडिया लॉन्चिंग कंफर्म की है। हालांकि, अभी यह टैब Coming Soon टैग के साथ टीज किया गया है। फिलहाल, कंपनी ने टैब की लॉन्च डेट से पर्दा नहीं उठाया है। जैसे कि हमने बताया Amazon पर टैब को डेडिकेटेड माइक्रोसाइट लाइव की गई है। इस साइट के जरिए टैब के कई फीचर्स लॉन्च से पहले रिवील कर दिए गए हैं। news और पढें: Diwali 2025: इस दिवाली इन 10 स्मार्ट गैजेट्स से कराएं घर की सफाई, घंटों का काम मिनटों में होगा खत्म


टीजर्स के जरिए संकेत मिले हैं कि यह टैब बड़ी बैटरी से लैस होने वाला है, जिसके जरिए यूजर्स को शानदार मल्टीमीडिया एक्सपीरियंस प्राप्त होगा। इसके अलावा, कहा गया है कि यह लैपटॉप की तुलना में काफी हल्का व कॉम्पैक्ट होगा। टीजर में Stylus सपोर्ट भी देखा गया है।

Redmi Pad 2 Specs

Redmi Pad 2 भारत से पहले ग्लोबल मार्केट में दस्तक दे चुका है। फीचर्स की बात करें, तो इस टैब में 11 इंच का डिस्प्ले मिलता है, जिसका रिफ्रेश रेट 90Hz का है। डिस्प्ले में 600 Nits तक की ब्राइटनेस मिलती है। इसके अलावा, टैब MediaTek Helio G100 Ultra प्रोसेसर से लैस है। फोटोग्राफी के लिए टैब में 5MP का फ्रंट व 8MP का बैक कैमरा मिलता है। टैब की बैटरी 9000mAh की होगी, जिसके साथ 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा।