Written By Manisha
Published By: Manisha | Published: Jan 06, 2026, 03:05 PM (IST)
Realme Pad 3 टैबलेट भारत में लॉन्च हो गया है। कंपनी ने इस टैब को Realme 16 Pro सीरीज के साथ पेश किया है। फीचर्स की बात करें, तो इस टैब में 11.61 इंच का डिस्प्ले दिया गया है। इस डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 120Hz है। इसके अलावा, टैब MediaTek Dimensity 7300-Max प्रोसेसर से लैस है। इसमें कंपनी ने 8GB RAM व 128GB व 256GB तक की स्टोरेज मिलती है। इसमें 8MP का कैमरा मिलता है। इसमें 12,200mAh की बैटरी दी गई है, जिसके साथ 45W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। आइए जानते हैं टैब की कीमत, उपलब्धता और फीचर्स से जुड़ी सभी डिटेल्स। और पढें: 200MP कैमरा, 7000mAh बैटरी और 50MP फ्रंट कैमरा जैसे पावरफुल फीचर्स के साथ Realme 16 Pro+ 5G लॉन्च, तस्वीरों में देखें Top Features और First Look
कंपनी ने Realme Pad 3 को 26,999 रुपये की कीमत में लॉन्च किया है। यह दाम Wi-Fi 8GB RAM + 128GB स्टोरेज वेरिएंट का है। इसके 5G मॉडल के 8GB+128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 29,999 रुपये है। वहीं, 8GB RAM + 256GB स्टोरेज मॉडल की कीमत 31,999 रुपये है। इस टैब में आपको Champagne Gold और Space Grey कलर ऑप्शन मिलता है। और पढें: 58 घंटे चलने वाले Earbuds लॉन्च, जानें कीमत
इस टैब की सेल 16 जनवरी दोपहर 12 बजे से शुरू होने जा रही है। लॉन्च ऑफर की बात करें, तो इस टैब पर आपको अलग से 2000 रुपये का डिस्काउंट मिलने वाला है, जिसके बाद इसे आप सस्ते में खरीद सकते हैं।
फीचर्स की बात करें, तो Realme Pad 3 में 11.61 इंच का डिस्प्ले दिया गया है। इस डिस्प्ले का रेजलूशन 2.8K(2,000×2,800 पिक्सल) है। इस डिस्प्ले में आपको 120Hz का रिफ्रेश रेट मिलता है। साथ ही इसमें 500 Nits तक की मैक्स ब्राइटनेस मिलती है। इसके अलावा, टैब octa-core MediaTek Dimensity 7300-Max प्रोसेसर से लैस है। इसमें Arm Mali-G615 GPU मिलता है। टैब में 8GB RAM दिया गया है। इसमें 128GB व 256GB स्टोरेज मिलती है। फोन की स्टोरेज को आप माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 2TB तक बढ़ा सकते हैं।
कंपनी ने टैब में 8MP का रियर कैमरा दिया है। वहीं, सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए टैब में 8MP का फ्रंट कैमरा मिलता है। टैब की बैटरी 12,200mAh की है, जिसके साथ 45W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है।
कनेक्टिविटी के लिए टैब में वाई-फाई 5, ब्लूटूथ 5.4 और डुअल-बैंड WLAN मिलता है। ऑडियो के लिए इनमें क्वाड स्पीकर मिलता है, जिसमें Dolby Audio सपोर्ट को जगह दी गई है। सिक्योरिटी के लिए इसमें साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर भी मिलता है।