Written By Manisha
Published By: Manisha | Published: Sep 10, 2024, 05:02 PM (IST)
Realme Pad 2 Lite टैबलेट की इंडिया लॉन्च कंफर्म हो गई है। यह इस साल अप्रैल में लॉन्च हुए Realme Pad 2 का ही किफायती वर्जन होने वाला है। कंपनी ने इस टैब को डेडिकेटेड माइक्रोसाइट कंपनी की साइट पर लाइव कर दी है, जिसके जरिए टैब के कई फीचर्स लॉन्च से पहले सामने आ गए हैं। इस टैब में आपको 90Hz डिस्प्ले मिलता है। इसके अलावा, टैब में 8,300mAh की बैटरी मिलेग। आइए जानते हैं इससे जुड़ी सभी डिटेल्स। और पढें: 11 इंच बड़ी स्क्रीन वाले धाकड़ Tablets, कीमत 15000 रुपये से कम
Realme India ने अपने ऑफिशियल X (Twitter) हैंडल पर Realme Pad 2 Lite टैब की लॉन्च डेट कंफर्म कर दी है। यह टैब 13 सितंबर को दोपहर 12 बजे भारत में लॉन्च होगा। फिलहाल, यह साफ नहीं है कि इसके लिए लॉन्च इवेंट का आयोजन किया जाएगा या फिर इसे सीधा कंपनी की साइट पर लिस्ट कर दिया जाएगा। उपलब्धता की बात करें, तो टैब की सेल Realme India और Flipkart पर उपलब्ध होगी। और पढें: Poco Pad X1 and Pad M1 Launched: जानिए फीचर्स और कीमत
Unleash style & performance with the all-new #realmePad2Lite! 💜
और पढें: Tabs Under 11000 on Amazon: स्टूडेंट्स के लिए बेस्ट हैं ये टैबलेट, कीमत 11,000 रुपये से कम
Enjoy an immersive 90Hz 2K Eye Comfort Display & all-day entertainment with 8300mAh Mega Battery.
Launching 13th Sept, 12 PM.
Know more:https://t.co/r5T913WLkohttps://t.co/tILQAa94Of#LessEffortMoreExperience pic.twitter.com/Yzql50SKMs
— realme (@realmeIndia) September 10, 2024
जैसे कि हमने बताया Realme Pad 2 Lite टैब Realme Pad 2 का ही किफायती मॉडल होगा। इस टैब में डुअल-टोन डिजाइन दिया जाएगा। टैब के बैक पर सर्कुलर कैमरा मॉड्यूल दिया जाएगा, जिसमें रियर कैमरा सेंसर्स को जगह दी जाएगी। टीजर पोस्टर में टैब दो कलर ऑप्शन में दिख रहा है, जिसमें लैवेंडर और डार्क ग्रे कलर ऑप्शन शामिल है।
फीचर्स की बात करें, तो इस टैब में Realme Pad 2 Lite का 2K डिस्प्ले दिया जाएगा। इस डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 90Hz का होगा। साथ ही यह टैब 8,300mAh बैटरी के साथ दस्तक देगा।
Realme Pad 2 में 11.5 इंच का डिस्प्ले दिया गया है। इसके अलावा, यह टैब Helio G99 प्रोसेसर से लैस है। फोटोग्राफी के लिए टैब में 8MP का प्राइमरी कैमरा और 5MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है। टैब की बैटरी 8360mAh की है।