comscore

Realme Pad 2 Lite की इंडिया लॉन्च डेट कंफर्म, मिलेंगे कई तगड़े फीचर्स

Realme Pad 2 Lite की इंडिया लॉन्च डेट कंफर्म कर दी गई है। यह Realme Pad 2 का ही नया सस्ता वर्जन होगा।

Published By: Manisha | Published: Sep 10, 2024, 05:02 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • Realme Pad 2 Lite की इंडिया लॉन्च डेट कंफर्म कर दी गई है। यह Realme Pad 2 का ही नया सस्ता वर्जन होगा।
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Realme Pad 2 Lite टैबलेट की इंडिया लॉन्च कंफर्म हो गई है। यह इस साल अप्रैल में लॉन्च हुए Realme Pad 2 का ही किफायती वर्जन होने वाला है। कंपनी ने इस टैब को डेडिकेटेड माइक्रोसाइट कंपनी की साइट पर लाइव कर दी है, जिसके जरिए टैब के कई फीचर्स लॉन्च से पहले सामने आ गए हैं। इस टैब में आपको 90Hz डिस्प्ले मिलता है। इसके अलावा, टैब में 8,300mAh की बैटरी मिलेग। आइए जानते हैं इससे जुड़ी सभी डिटेल्स। news और पढें: Rs. 20,000 से कम में मिल रहे 3 Best Tablets, बड़ी स्क्रीन-जंबो बैटरी जैसे मिलेंगे 1 नंबर फीचर्स

Realme India ने अपने ऑफिशियल X (Twitter) हैंडल पर Realme Pad 2 Lite टैब की लॉन्च डेट कंफर्म कर दी है। यह टैब 13 सितंबर को दोपहर 12 बजे भारत में लॉन्च होगा। फिलहाल, यह साफ नहीं है कि इसके लिए लॉन्च इवेंट का आयोजन किया जाएगा या फिर इसे सीधा कंपनी की साइट पर लिस्ट कर दिया जाएगा। उपलब्धता की बात करें, तो टैब की सेल Realme India और Flipkart पर उपलब्ध होगी। news और पढें: GST कटौती के बाद Tablets के गिरे दाम, 10,000 से कम में खरीदने का मौका, लैपटॉप की कमी होगी पूरी

Realme Pad 2 Lite: what to expect

जैसे कि हमने बताया Realme Pad 2 Lite टैब Realme Pad 2 का ही किफायती मॉडल होगा। इस टैब में डुअल-टोन डिजाइन दिया जाएगा। टैब के बैक पर सर्कुलर कैमरा मॉड्यूल दिया जाएगा, जिसमें रियर कैमरा सेंसर्स को जगह दी जाएगी। टीजर पोस्टर में टैब दो कलर ऑप्शन में दिख रहा है, जिसमें लैवेंडर और डार्क ग्रे कलर ऑप्शन शामिल है।

फीचर्स की बात करें, तो इस टैब में Realme Pad 2 Lite का 2K डिस्प्ले दिया जाएगा। इस डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 90Hz का होगा। साथ ही यह टैब 8,300mAh बैटरी के साथ दस्तक देगा।

Realme Pad 2 specs

Realme Pad 2 में 11.5 इंच का डिस्प्ले दिया गया है। इसके अलावा, यह टैब Helio G99 प्रोसेसर से लैस है। फोटोग्राफी के लिए टैब में 8MP का प्राइमरी कैमरा और 5MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है। टैब की बैटरी 8360mAh की है।