
Written By Ashutosh Ojha
Published By: Ashutosh Ojha | Published: Jul 14, 2025, 06:18 PM (IST)
Qualcomm Snapdragon SW6100 Chip
और पढें: Qualcomm ला रहा है एक और सुपरफास्ट चिपसेट, Snapdragon 8 Elite जैसी होगी ताकत!
मशहूर चिप मैन्युफैक्चरिंग कंपनी Qualcomm अब एक नए Snapdragon चिप पर काम कर रही है, जो खासतौर पर स्मार्टवॉच और बाक Wearables डिवाइसेज के लिए तैयार किया जा रहा है। अब तक Qualcomm अपने पुराने स्मार्टफोन चिप्स को थोड़ा बदलकर Wearables में इस्तेमाल करता था, लेकिन इस बार कंपनी पूरी तरह से नया चिपसेट SW6100 नाम से तैयार कर रही है। इस चिप का कोडनेम Aspen बताया जा रहा है और इसे Wear OS के अगले वर्जन को बेहतर बनाने के लिए डिजाइन किया गया है। उम्मीद है कि इस चिपसेट पर आधारित स्मार्टवॉच साल 2026 तक बाजार में आ जाएंगी। और पढें: Qualcomm ने लॉन्च किया Snapdragon 7 Gen 3 प्रोसेसर, तीन गुना कर देगा फोन की स्पीड
रिपोर्ट्स के मुताबिक, Snapdragon SW6100 चिप में एक हाई-परफॉर्मेंस Arm Cortex-A78 कोर और 4 Cortex-A55 कोर दिए जा सकते हैं। इसके अलावा इसमें LPDDR5X RAM कंट्रोलर भी हो सकता है, जो परफॉर्मेंस के साथ-साथ बैटरी बैकअप को भी थोड़ा बेहतर बना सकता है। यह चिपसेट TSMC के प्रोसेस नोड पर बनाया जा रहा है, जिससे इसकी एफिशिएंसी बढ़ेगी। अभी यह साफ नहीं हुआ है कि TSMC का कौन-सा प्रोसेस नोड इस्तेमाल हो रहा है, लेकिन यह पुराने Cortex-A53 पर आधारित चिप्स से कहीं ज्यादा बेहतर बताया जा रहा है। और पढें: इन स्मार्टफोन में मिलेगा Qualcomm का सबसे तगड़ा प्रोसेसर
यह रिपोर्ट बताती है कि Qualcomm अपनी नई चिप के साथ एक खास QCC6100 नाम का coprocessor भी देने वाला है। यह स्मार्टवॉच को ज्यादा प्रोसेसिंग पावर देगा और बैटरी की खपत भी कम करेगा। Qualcomm का यह कदम बहुत बड़ा माना जा रहा है, क्योंकि अब तक कंपनियां अपने मोबाइल की चिप को थोड़ा छोटा या हल्का करके स्मार्टवॉच में इस्तेमाल करती थीं। लेकिन अब Qualcomm सीधे स्मार्टवॉच के लिए अलग से खास चिप बना रहा है। इससे Wear OS वाली स्मार्टवॉच की स्पीड, बैटरी बैकअप और परफॉर्मेंस में काफी सुधार देखने को मिल सकता है।
एक तरफ जहां Qualcomm अपनी नई वियरेबल चिप पर काम कर रहा है, वहीं उसका और Google का मिलकर बनाया जा रहा RISC-V चिप प्रोजेक्ट अब थोड़ा अटका हुआ लग रहा है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, ये चिप्स शायद जल्दी बाजार में नहीं आएंगे। दूसरी तरफ Qualcomm 21 जुलाई को नई दिल्ली में एक इवेंट “Snapdragon XR Day” रखने वाली है, जिसमें वह AR (Augmented Reality), VR (Virtual Reality) और MR (Mixed Reality) डिवाइसेज के लिए बनी अपनी पावरफुल चिप्स दिखाएगी। इसके बाद 30 जुलाई को एक और इवेंट “Snapdragon Auto Day” होगा, जिसमें गाड़ियों के लिए बनाए गए Qualcomm के खास चिप्स दिखाए जाएंगे।