06 Sep, 2025 | Saturday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

स्मार्टवॉच यूजर्स के लिए बड़ी खबर, Qualcomm ला रहा है सुपर पावरफुल चिप

स्मार्टवॉच यूजर्स के लिए खुशखबरी है। Qualcomm अब एक ऐसा नया चिप ला रहा है, जो खासतौर पर वियरेबल डिवाइसेज के लिए डिजाइन किया गया है। यह नई चिप स्मार्टवॉच की परफॉर्मेंस, बैटरी और स्पीड में जबरदस्त सुधार लाएगी। आइए जानते हैं।

Published By: Ashutosh Ojha

Published: Jul 14, 2025, 06:18 PM IST

Qualcomm Snapdragon SW6100 Chip
Qualcomm Snapdragon SW6100 Chip

मशहूर चिप मैन्युफैक्चरिंग कंपनी Qualcomm अब एक नए Snapdragon चिप पर काम कर रही है, जो खासतौर पर स्मार्टवॉच और बाक Wearables डिवाइसेज के लिए तैयार किया जा रहा हैअब तक Qualcomm अपने पुराने स्मार्टफोन चिप्स को थोड़ा बदलकर Wearables में इस्तेमाल करता था, लेकिन इस बार कंपनी पूरी तरह से नया चिपसेट SW6100 नाम से तैयार कर रही हैइस चिप का कोडनेम Aspen बताया जा रहा है और इसे Wear OS के अगले वर्जन को बेहतर बनाने के लिए डिजाइन किया गया हैउम्मीद है कि इस चिपसेट पर आधारित स्मार्टवॉच साल 2026 तक बाजार मेंजाएंगी

बेहतर परफॉर्मेंस के लिए मिलेगा दमदार CPU कॉन्फिगरेशन

रिपोर्ट्स के मुताबिक, Snapdragon SW6100 चिप में एक हाई-परफॉर्मेंस Arm Cortex-A78 कोर और 4 Cortex-A55 कोर दिए जा सकते हैं। इसके अलावा इसमें LPDDR5X RAM कंट्रोलर भी हो सकता है, जो परफॉर्मेंस के साथ-साथ बैटरी बैकअप को भी थोड़ा बेहतर बना सकता है। यह चिपसेट TSMC के प्रोसेस नोड पर बनाया जा रहा है, जिससे इसकी एफिशिएंसी बढ़ेगी। अभी यह साफ नहीं हुआ है कि TSMC का कौन-सा प्रोसेस नोड इस्तेमाल हो रहा है, लेकिन यह पुराने Cortex-A53 पर आधारित चिप्स से कहीं ज्यादा बेहतर बताया जा रहा है।

QCC6100 coprocessor का भी होगा इस्तेमाल

यह रिपोर्ट बताती है कि Qualcomm अपनी नई चिप के साथ एक खास QCC6100 नाम का coprocessor भी देने वाला है। यह स्मार्टवॉच को ज्यादा प्रोसेसिंग पावर देगा और बैटरी की खपत भी कम करेगा। Qualcomm का यह कदम बहुत बड़ा माना जा रहा है, क्योंकि अब तक कंपनियां अपने मोबाइल की चिप को थोड़ा छोटा या हल्का करके स्मार्टवॉच में इस्तेमाल करती थीं। लेकिन अब Qualcomm सीधे स्मार्टवॉच के लिए अलग से खास चिप बना रहा है। इससे Wear OS वाली स्मार्टवॉच की स्पीड, बैटरी बैकअप और परफॉर्मेंस में काफी सुधार देखने को मिल सकता है।

21 जुलाई को दिल्ली में होगा Qualcomm का ये इवेंट

एक तरफ जहां Qualcomm अपनी नई वियरेबल चिप पर काम कर रहा है, वहीं उसका और Google का मिलकर बनाया जा रहा RISC-V चिप प्रोजेक्ट अब थोड़ा अटका हुआ लग रहा हैरिपोर्ट्स के मुताबिक, ये चिप्स शायद जल्दी बाजार में नहीं आएंगेदूसरी तरफ Qualcomm 21 जुलाई को नई दिल्ली में एक इवेंटSnapdragon XR Day” रखने वाली है, जिसमें वह AR (Augmented Reality), VR (Virtual Reality) और MR (Mixed Reality) डिवाइसेज के लिए बनी अपनी पावरफुल चिप्स दिखाएगीइसके बाद 30 जुलाई को एक और इवेंटSnapdragon Auto Day” होगा, जिसमें गाड़ियों के लिए बनाए गए Qualcomm के खास चिप्स दिखाए जाएंगे

TRENDING NOW

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Ashutosh Ojha

Select Language