Published By: Mona Dixit | Published: Mar 17, 2023, 01:25 PM (IST)
Image: Qualcomm
Qualcomm ने अपना नया जबरदस्त चिपसेट Snapdragon 7+ Gen 2 लॉन्च कर दिया है। इसे Snapdragon 7 Gen 1 प्रोससेर के सक्सेसर के तौर पर लाया गया है, जिसे पिछले साल यानी 2022 में पेश किया गया है। नया चिपसेट को कई अपग्रेड और शानदर फीचर्स के साथ लाया गया है। इसे अपकमिंग स्मार्टफोन में लाया जाएगा। आइये, नीचे से इसके बारे में डिटेल में जानते हैं। और पढें: Snapdragon 8 Elite Gen 5 launched: आ गया सबसे एडवांस प्रोसेसर, मिलेंगे भर-भर के फीचर्स, सबसे पहले इस फोन में मिलेगा सपोर्ट
Qualcomm Snapdragon 7+ Gen 2 एक अपर मिड-रेंज चिपसेट है। प्रोसेसर परफॉर्मेंस और पावर में सुधार का दावा करता है। कंपनी ने अपनी प्रेजेंटेशन में कहा है कि नया चिपसेट CPU और GPU परफॉर्मेंस को बेहतर बनाएगा। साथ ही artificial intelligence (AI) और पावर दक्षता में भी सुधार देखने को मिलेगा। और पढें: Android PC जल्द आने वाला है, Google ने खुद किया खुलासा
स्नैपड्रैगन प्रीमियम मोबाइल एक्पीरियंस के लिए अच्छा है। क्वालकॉम टेक्नोलॉजीज का कहना है कि Snapdragon 7+ Gen 2 का आज का लॉन्च उनके स्नैपड्रैगन-7 सीरीज में सबसे अधिक मांग वाली कुछ प्रमुख विशेषताओं को लाने की कंपनी की कैपेबिलटी को दर्शाता है। और पढें: Snapdragon 8 Elite Gen 5 की लॉन्च डेट कन्फर्म, ये Qualcomm का सबसे पावरफुल चिपसेट होगा
यह नया चिपसेट Qualcomm Kryo CPU के साथ आता है। इसमें 2.91 GHz की पीक स्पीड करता है। साथ ही Snapdragon 7 Gen 1 चिपसेट की अपेक्षा 50 प्रतिशत बेहतर परफॉर्मेंस देता है।
इतना ही नहीं, नया Adreno GPU का दावा है कि वह पिछले प्रोसेसर से 2 गुना बेहतर परफॉर्म करेगा। सिर्फ परफॉर्मेंस में ही नहीं बल्कि यह पावर दक्षता में भी 13 प्रतिशत बेहतर है। इसका मतलब है कि कम पावर में यह चिपसेट Snapdragon 7 Gen 1 से बेहतर टास्क हैंडल करेगा।
CPU और GPU पैकेज के बारे में अभी ज्यादा जानकारी नहीं है। हालांकि, रिपोर्ट के मुताबिक इस महीने लॉन्च होने वाले स्मार्टफोन में यह नया चिपसेट मिल सकता है। इसका मतलब है कि इसके लिए लोगों को ज्यादा इंतजार नहीं करना होगा।
Qualcomm के लेटेस्ट और दमदार चिपसेट Snapdragon 7+ Gen 2 वाले स्मार्टफोन जल्द ही बाजार में उपलब्ध होंगे।