
POCO M7 Pro स्मार्टफोन की इंडिया लॉन्च हाल ही में रिवील की गई थी। वहीं, अब इस सीरीज के बेस POCO M7 मॉडल की जानकारी सामने आई है। लेटेस्ट लीक रिपोर्ट की मानें, तो POCO M7 स्मार्टफोन गीकबेंच साइट पर स्पॉट किया गया है। इस लिस्टिंग के जरिए फोन से जुड़ी कई जानकारी सामने आ चुकी है। आपकी जानकारी के लिए बता दें, POCO कंपनी ने हाल ही में POCO M7 Pro 5G और POCO C75 5G स्मार्टफोन की इंडिया लॉन्च डेट कंफर्म की है। ये फोन भारत में 17 दिसंबर को लॉन्च होंगे।
MySmartPrice की लेटेस्ट लीक रिपोर्ट की मानें, तो POCO का नया स्मार्टफोन मॉडल नंबर 24108PCE2I के साथ गीकबेंच पर स्पॉट किया गया है। गीकबेंच लिस्टिंग में I का अल्फाबेट Indian मॉडल की ओर इशारा करता है। पुरानी रिपोर्ट्स की मानें, तो यह मॉडल नंबर POCO M7 5G स्मार्टफोन का होगा।
रिपोर्ट की मानें, तो गीकबेंच लिस्टिंग के जरिए जानकारी मिली है कि इस फोन का सिंगल-कोर स्कोर 919 प्वाइंट्स है। वहीं, मल्टी-कोर स्कोर 2,171 प्वाइंट्स का है। इसके अलावा, यह फोन Android 14 पर काम करेगा। यह फोन ऑक्टा-कोर प्रोसेसर से लैस होगा, जिसका टू कोर स्कोर 2.21GHz है। वहीं 6 कोर स्कोर 1.96GHz का है। वहीं, ग्राफिकस के लिए Adreno 613 जीपीयू के साथ आता है।
कहा जा रहा है कि पोको का यह फोन Qualcomm Snapdragon 4 Gen 2 प्रोसेसर से लैस होगा। Qualcomm Snapdragon 4 Gen 2 प्रोसेसर में 2 Cortex-A78 कोर और 6 Cortex-A55 कोर मौजूद है। डेटाबेस के मुताबिक, यह फोन 6GB RAM के साथ आ सकता है।
हाल ही में कंपनी ने POCO M7 Pro 5G फोन के साथ POCO C75 5G फोन की लॉन्च डेट कंफर्म की है। यह फोन भारत में 17 दिसंबर को लॉन्च होंगे। फिलहाल, यह साफ नहीं है कि कंपनी POCO M7 फोन को भी इसी दिन लॉन्च करेगी या नहीं।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Manisha
Select Language