comscore

POCO F7 और POCO F7 Pro फोन 6000mAh जंबो बैटरी के साथ होंगे लॉन्च! रहें तैयार

POCO F7 और POCO F7 Pro फोन के फीचर्स हुए ऑनलाइन लीक। ये फोन जल्द ही ग्लोबल और भारतीय मार्केट में दे सकते हैं दस्तक।

Published By: Manisha | Published: Nov 21, 2024, 01:38 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

POCO F7 सीरीज जल्द ही ग्लोबल और भारतीय मार्केट में लॉन्च होने वाली है। लेटेस्ट लीक रिपोर्ट में पोको एफ7 सीरीज से जुड़ी डिटेल्स सामने आई है। कहा जा रहा है कि कंपनी इस सीरीज में POCO F7 और POCO F7 Pro दो मॉडल्स को पेश कर सकती है। लेटेस्च रिपोर्ट की मानें, तो ये दोनों ही मॉडल 5G कनेक्टिविटी के साथ आएंगे। इसके अलावा, यह भी कहा जा रहा है कि यह सीरीज Remi K80 सीरीज का ही रिब्रांडेड वर्जन होगी। ऐसे में इनके फीचर्स एक समान हो सकते हैं। news और पढें: Amazon Deals: गजब छूट पर मिल रहे तगड़ी बैटरी वाले फोन, 10000 से कम में लाएं घर

MySmartPrice की लेटेस्ट रिपोर्ट में जानकारी दी गई है कि POCO F7 सीरीज IMDA सर्टिफिकेशन पर स्पॉट की गई है। इस लिस्टिंग में पोको के दो फोन मॉडल नंबर 24122RKC7G और 2412DPC0AG के साथ स्पॉट किए गए हैं। ये फोन 5G कनेक्टिविटी के साथ दस्तक देंगे। साथ ही इसमें ब्लूटूथ, वाई-फाई व NFC का सपोर्ट भी मिलेगा। इसके अलावा, इस लिस्टिंग के जरिए फोन से जुड़ी अन्य किसी प्रकार की जानकारी सामने नहीं आई है। news और पढें: POCO का 7000mAh बैटरी वाला फोन सस्ते में होगा आपका, सिर्फ 493 रुपये महीना देकर लाएं घर

POCO F7 Series Expected Specifications

रिपोर्ट में कहा गया है कि ये पोको एफ7 प्रो फोन Redmi K80 का रिब्रांडेड वर्जन हो सकता है, जो कि जल्द ही चीन में दस्तक देगा। ऐसे में दोनों सीरीज के फोन एक समान हो सकते हैं। लीक्स की मानें, तो ये फोन 120Hz रिफ्रेश रेट वाले डिस्प्ले के साथ दस्तक देंगे, जिनका रेजलूशन 2K का होगा। news और पढें: Poco M7 4G के अहम फीचर्स आए सामने, इस साल देगा ग्लोबल बाजार में दस्तक

इसके अलावा, ये फोन Qualcomm Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर से लैस होंगे। पोको एफ7 प्रो में 6000mAh की बैटरी मिल सकती है, जिसके साथ आपको 120W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा। वहीं, दूसरी ओर पोको एफ7 फोन Redmi Turbo 4 का रीब्रांडेड वर्जन हो सकता है। यह फोन MediaTek Dimensity 8400 प्रोसेसर से लैस होगा। इसके साथ फोन में 1.5K डिस्प्ले मिलेगा। फोन की बैटरी 6000mAh की होगी।

फिलहाल, कंपनी ने इस सीरीज से जुड़ी किसी प्रकार की जानकारी सार्वजनिक नहीं की है। उम्मीद की जा सकती है कि आने वाले समय में इससे जुड़ी अन्य डिटेल्स ऑफिशियली रिवील की जाए।