
Poco C61 कंपनी की C सीरीज का अपकमिंग स्मार्टफोन हो सकता है। यह फोन पिछले कुछ समय से सुर्खियों का हिस्सा बना हुआ है। लेटेस्ट लीक रिपोर्ट में इस स्मार्टफोन की कीमत लीक की गई है। लीक की मानें, तो यह फोन भारत में 2 वेरिएंट्स में लॉन्च किया जा सकता है, जिसमें 4GB RAM और 64GB स्टोरेज व 6GB RAM और 128GB स्टोरेज ऑप्शन शामिल होंगे। सिर्फ कीमत ही नहीं लीक में इस फोन के फीचर्स भी ऑनलाइन सामने आ चुके हैं। लीक फीचर्स की बात करें, तो इस फोन में 6.71 इंच का LCD डिस्प्ले दिया जाएगा। इसके अलावा, MediaTek Helio G36 प्रोसेसर से लैस होगा। फोटोग्राफी के लिए फोन में 8MP का प्राइमरी कैमरा दिया जा सकता है। फोन की बैटरी 5000mAh की है।
Appuals की लेटेस्ट लीक रिपोर्ट में Poco C61 स्मार्टफोन की कीमत लीक की गई है। लीक की मानें, तो यह फोन दो वेरिएंट में दस्तक देगा, जिसमें 4GB RAM और 64GB स्टोरेज और 6GB RAM और 128GB स्टोरेज वेरिएंट शामिल होगा। लीक रिपोर्ट में इनकी कीमत लीक की गई है। 4GB RAM मॉडल की कीमत 7499 रुपये होगी। वहीं, 6GB RAM वेरिएंट की कीमत 8,499 रुपये होगी। इसके अलावा, यह फोन ब्लैक, ब्लू और ग्रीन कलर ऑप्शन में पेश किया जा सकता है।
स्पेसिफिकेशन की बात करें, तो Poco C61 फोन में 6.71 इंच का IPS LCD HD+ डिस्प्ले दिया गया है। इस डिस्प्ले का रेजलूशन 1650 x 720 पिक्सल होगा। इसका रिफ्रेश रेट 90Hz का होगा। डिस्प्ले की मैक्सिमम ब्राइटनेस 550 Nits की होगी। स्क्रीन प्रोटेक्शन के लिए इसमें Gorilla Glass 3 सपोर्ट मिलेगा। इसके अलावा, फोन Mediatek Helio G36 प्रोससेर से लैस होगा, जिसके साथ आपको 4GB RAM और 6GB RAM वेरिएंट शामिल है। स्टोरेज में 64GB और 128GB स्टोरेज वेरिएंट मिलती है। फोन की स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है।
फोटोग्राफी के लिए फोन में 8MP का प्राइमरी कैमरा दिया जाएगा। इसके साथ एक 0.08MP का सेकेंडरी कैमरा मिलेगा। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 5MP का कैमरा दिया जा सकता है। फोन की बैटरी 5000mAh की होगी, जिसके साथ 10W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया जाएगा। इस फोन को चार्ज के लिए यूएसबी टाइप-सी पोर्ट मिलेगा।
कनेक्टिविटी के लिए फोन में 3.5mm ऑडियो जैक दिया जा सकता है। वहीं, सिक्योरिटी के लिए साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया जाएगा। कुछ समय पहले यह फोन BIS सर्टिफिकेशन पर स्पॉट किया गया था, जिससे इसके भारत लॉन्च के संकेत मिले थे। वहीं, अब लीक में इसकी भारतीय कीमत लीक हो गई है।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Manisha
Select Language